ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी जिलों में भी की जा रही आपूर्ति- कलेक्टर - कोरोना वैक्सीनेशन

चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कोरोना संक्रमण की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि आसपास के जिलों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

Chittorgarh news, oxygen cylinder in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 3:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब वैक्सीनेशन करवाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को वैक्सीन लगवा कर आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया. साथ ही निरीक्षण और चिकित्सकों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हैं. वे चित्तौड़गढ़ के आस-पड़ोस के जिलों में भी इसकी आपूर्ति कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना सक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसमें जिला प्रशासन अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दे रहा है. इसी क्रम में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को टीकाकरण करवाया. इसके बाद उन्होंने आमजन से अपील की है कि चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना का मात देने के लिए वैक्सीनेशन और बचाव ही एक मात्र उपचार है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवनदायिनी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन

उन्होंने कहा कि आमजन को जब भी समय आए वैक्सीनेशन अवश्य करवाए. उन्होंने कहा कि अब आमजन को पहले से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है और आमजन की जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में भी इसे लागू किया गया है. आने वाले दिनों में इसके परिणाम दिखाई देंगे.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब वैक्सीनेशन करवाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को वैक्सीन लगवा कर आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया. साथ ही निरीक्षण और चिकित्सकों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हैं. वे चित्तौड़गढ़ के आस-पड़ोस के जिलों में भी इसकी आपूर्ति कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना सक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसमें जिला प्रशासन अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दे रहा है. इसी क्रम में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को टीकाकरण करवाया. इसके बाद उन्होंने आमजन से अपील की है कि चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना का मात देने के लिए वैक्सीनेशन और बचाव ही एक मात्र उपचार है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवनदायिनी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन

उन्होंने कहा कि आमजन को जब भी समय आए वैक्सीनेशन अवश्य करवाए. उन्होंने कहा कि अब आमजन को पहले से अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है और आमजन की जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में भी इसे लागू किया गया है. आने वाले दिनों में इसके परिणाम दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.