चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. इसके साथ ही व्यापारी की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपि से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि शहर के चामटीखेड़ा रोड निवासी व्यवसायी पीयूष पुत्र ओमप्रकाश जैन गत 24 फरवरी को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर 16 फरवरी को नेट कॉलिंग के माध्यम से धमकी भरे फोन आए. जिसमें फोन करने वाले ने व्यापारी से 40 लाख की फिरौती की मांग की है. वहीं पैसे नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी. रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी की ओर से पैसे नहीं दिए जाने पर 23 फरवरी की रात्रि को सिटी पेट्रोल पंप के समीप स्थित राधिका किड्स नामक दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की गई.
पढ़ेंः रद्द हो सकते हैं शाही ट्रेन के अगले फेरे, शुक्रवार को ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पहुंचे केवल 16 पर्यटक
इस पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार टीम का गठन किया था. इस टीम ने जांच के बाद कोटा हाल गांधीनगर सेक्टर 5 निवासी रोहित सोनी पुत्र कैलाशचंद्र सोनी को डिटेन कर पूछताछ की. इसमें उसने यह वारदात करना स्वीकार किया. आरोपी ने बताया कि वह पहले कपूर गिफ्ट की दुकान के पास वाली दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था.
पढ़ेंः कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान
पैसों की तंगी होने से उसने कपूर गिफ्ट्स के रितेश जैन और उसके भाई पीयूष जैन के मोबाइल पर कॉल करके 40 लाख रुपए मांग की थी. उनके द्वारा पैसे नहीं दिए जाने के पर उन्होंने उसकी दूसरी दुकान राधिका किड्स में बाइक से पेट्रोल निकाल कर आग लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक को बरामद कर लिया.