चित्तौड़गढ़. पुलिस ने बबलू उर्फ गोपाल सिंह परिहार की हत्या के मामले में आरोपी को मंगलवार शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. हत्या के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से रतलाम चला गया था. पुलिस मोटरसाइकिल की बरामदगी का प्रयास कर रही है.
13 दिसंबर को बबलू की भीलवाड़ा रोड स्थित पद्मिनी होटल के सामने खाली भूखंड पर लाश पाई गई थी. मौके पर आपसी संघर्ष के निशान पाए गए. वहीं उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान भी थे. ऐसे में कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. आरोपी दीपक को पुलिस रतलाम से चित्तौड़गढ़ ले आई. पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार शाम उसे न्यायालय में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया. थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम दीपक ने तैश में आकर अपने मित्र और रिश्तेदार बबलू की हत्या कर दी. बाद में वह घटनास्थल से सीधा अपने घर पर गया.
मृतक के मौसेरे भाई ने इस मामले में दीपक पर संदेह भी जताया था. ऐसे में पुलिस कभी भी उसके घर पहुंच सकती है, इस आशंका में उसने बाइक उठाई और पत्नी को लेकर रात को ही रतलाम निकल गया. पुलिस के अनुसार देर रात रतलाम अपनी मौसी के घर पहुंचा तो मौसी भी सकते में पड़ गई. कड़कड़ाती ठंड में उसका अचानक चित्तौड़गढ़ से मोटरसाइकिल द्वारा रतलाम पहुंचना, मौसी के भी गले नहीं उतरा.
पढ़ें- जयपुर : तेल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी...आम जनता महंगाई से त्रस्त
परिवार के लोगों ने जब इस बारे में पूछा तो उसने टालमटोल कर दी. सुबह उठा तो अपने मित्र के घर चला गया. इधर कोतवाली पुलिस को शराब के नशे में उसके अपने पैतृक गांव पहुंचने की संभावना थी. उसकी तलाश में पुलिस टीम रतलाम पहुंच गई. थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के जरिए मोटरसाइकिल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.