ETV Bharat / state

कपासन में 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत कपासन में पुलिस ने एक आरोपी को 950 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

kapasan news, accused arrested
कपासन में 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:40 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने एक आरोपी को 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिला विशेष टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शनिमहाराज में मातेश्वरी गेस्ट हाउस में 1 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर लोगों को बेचता है. इसकी सूचना पर विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह नेतृत्व में ओमप्रकाश ओला सब इंस्पेक्टर थाना कपासन मय जाप्ता शनीमहराज मंदिर के सामने मातेश्वरी होटल पर कमरा नं. 2 पर दबिश दी, जहां पर एक व्यक्ति बैठा.

आरोपी को पकड़ कर नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम केसर सिंह पिता चेन सिंह राजपूत उम्र 58 साल निवासी उचनार खुर्द होना बताया, जिसके कमरे की तलाशी लेने अवैध गांजा मिला. जिसका वजन करने पर कुल 950 ग्राम प्राप्त हुआ. उक्त गांजे को कब्जे में रखने के संबंध में केसर सिंह से लाइंसेंस अनुज्ञापत्र के बारे में पूछने पर नहीं होना बताया. इस पर पुलिस ने अवैध गांजा को जब्त किया गया और केसर सिंह को अवैध गांजा अपने कब्जे रखने से एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में ममता शर्मसार: कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात, रोने की आवाज सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना

उक्त आरोपी से पुछताछ करने पर बताया गया है कि वह गांजा लाल चंद पिता धर्मा मीणा निवासी डागियो का खेड़ा मोटिडा थाना भींडर उदयपुर से लाया है और शनीमहाराज में गांजा पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़की बनाकर बेचना बताया. बाद में कार्रवाई केसर सिंह के खिलाफ अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आकोला थानाधिकारी ओकर सिंह के जिम्मे की है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत पुलिस ने एक आरोपी को 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिला विशेष टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शनिमहाराज में मातेश्वरी गेस्ट हाउस में 1 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर लोगों को बेचता है. इसकी सूचना पर विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह नेतृत्व में ओमप्रकाश ओला सब इंस्पेक्टर थाना कपासन मय जाप्ता शनीमहराज मंदिर के सामने मातेश्वरी होटल पर कमरा नं. 2 पर दबिश दी, जहां पर एक व्यक्ति बैठा.

आरोपी को पकड़ कर नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम केसर सिंह पिता चेन सिंह राजपूत उम्र 58 साल निवासी उचनार खुर्द होना बताया, जिसके कमरे की तलाशी लेने अवैध गांजा मिला. जिसका वजन करने पर कुल 950 ग्राम प्राप्त हुआ. उक्त गांजे को कब्जे में रखने के संबंध में केसर सिंह से लाइंसेंस अनुज्ञापत्र के बारे में पूछने पर नहीं होना बताया. इस पर पुलिस ने अवैध गांजा को जब्त किया गया और केसर सिंह को अवैध गांजा अपने कब्जे रखने से एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में ममता शर्मसार: कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात, रोने की आवाज सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना

उक्त आरोपी से पुछताछ करने पर बताया गया है कि वह गांजा लाल चंद पिता धर्मा मीणा निवासी डागियो का खेड़ा मोटिडा थाना भींडर उदयपुर से लाया है और शनीमहाराज में गांजा पीने वालों को छोटी-छोटी पुड़की बनाकर बेचना बताया. बाद में कार्रवाई केसर सिंह के खिलाफ अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आकोला थानाधिकारी ओकर सिंह के जिम्मे की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.