चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में एक किशोरी (A teenager died after consuming poison) ने जहरीली वस्तु का सेवन कर जान दे दी. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस और परिजनों ने बताया कि किशोरी परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी. शाम को अचानक वह अपनी छोटी बहन के साथ घर पहुंची और जहरीला पदार्थ खा लिया. 15 मिनट बाद ही छोटी बहन खेत पर पहुंची और परिजनों को बड़ी बहन के उल्टियां करने की बात कही तो परिजन घबरा गए. परिजन उसे लेकर मंगलवाड़ सीएचसी गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से उसे चिकित्सालय लाया जा रहा था कि बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः ससुर और बहू ने खाया जहर, ससुर की मौत, बहू की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर
चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता ने बताया कि दसवीं क्लास तक पढ़ाई के बाद दो साल पहले उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. उसकी सगाई हो गई थी और आने वाली गर्मी में शादी की तैयारी थी. घर में किसी प्रकार का टेंशन नहीं था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.