ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में यात्री ट्रेन से गिरा, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:59 AM IST

चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिसमें उसका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह से डैमेज हो गया है.

man fell on railway track while boarding in running train
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन से गिरा शख्स

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार तड़के ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. उसकी पहचान होने के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. हेड कांस्टेबल सावर सिंह के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचना भंवरलाल के रूप में हुई है जो कि मकराना नागौर का रहने वाला है. वह कोटा मंदसौर ट्रेन में सवार था. उसके पास बूंदी से नीमच का टिकट मिला. वह चंदेरिया स्टेशन पर कोई वस्तु लेने के लिए उतरा था. इस दौरान अचानक ट्रेन चल पड़ी. तभी वह दौड़कर चलती ट्रेन पर प्रयास करने लगा. इसी प्रयास में भंवरलाल का हाथ से बोगी का हैंडल फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया.

मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान अशोक कुमार शर्मा ने गार्ड से ट्रेन रुकवाई और यात्रियों की मदद से उसे ट्रैक से उठाया. उसका एक हाथ और पैर पूरी तरह से डैमेज हो चुका था. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट लगी थी. एंबुलेंस के जरिए उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वह जयपुर में किसी फर्म में काम करता है, जिसके जरिए उसके परिजनों को सूचना दी गई. हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे उदयपुर ले जाने को कहा. परंतु उसके साथ कोई नहीं है ऐसे में परिजनों के आने के बाद ही उसे उदयपुर रेफर किया जाएगा. फिलहाल वह कहां से आया और कहां जा रहा था, वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

पढ़ें चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने बचाई जान, CCTV में कैद हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शी आरपीएफ जवान अशोक कुमार के अनुसार घटना के दौरान वे मौके पर ही मौजूद थे. कोटा मंदसौर ट्रेन चल पड़ी तो एक यात्री को ट्रेन पकड़ने के लिए भागते हुए देखा. किसी हादसे की आशंका में उन्होंने उस पर नजर रखी. इसी बीच कोच में चढ़ने के दौरान उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा. तत्काल ही उन्होंने गार्ड को मैसेज कर ट्रेन रूकवाई और यात्रियों की मदद से उस यात्री को ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर पहुंचाया.

पढ़ें गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, देखिए RPF इंस्पेक्टर ने कैसे बचाई जान

चित्तौड़गढ़. चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार तड़के ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. उसकी पहचान होने के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. हेड कांस्टेबल सावर सिंह के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचना भंवरलाल के रूप में हुई है जो कि मकराना नागौर का रहने वाला है. वह कोटा मंदसौर ट्रेन में सवार था. उसके पास बूंदी से नीमच का टिकट मिला. वह चंदेरिया स्टेशन पर कोई वस्तु लेने के लिए उतरा था. इस दौरान अचानक ट्रेन चल पड़ी. तभी वह दौड़कर चलती ट्रेन पर प्रयास करने लगा. इसी प्रयास में भंवरलाल का हाथ से बोगी का हैंडल फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया.

मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान अशोक कुमार शर्मा ने गार्ड से ट्रेन रुकवाई और यात्रियों की मदद से उसे ट्रैक से उठाया. उसका एक हाथ और पैर पूरी तरह से डैमेज हो चुका था. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट लगी थी. एंबुलेंस के जरिए उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. वह जयपुर में किसी फर्म में काम करता है, जिसके जरिए उसके परिजनों को सूचना दी गई. हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे उदयपुर ले जाने को कहा. परंतु उसके साथ कोई नहीं है ऐसे में परिजनों के आने के बाद ही उसे उदयपुर रेफर किया जाएगा. फिलहाल वह कहां से आया और कहां जा रहा था, वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

पढ़ें चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने बचाई जान, CCTV में कैद हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शी आरपीएफ जवान अशोक कुमार के अनुसार घटना के दौरान वे मौके पर ही मौजूद थे. कोटा मंदसौर ट्रेन चल पड़ी तो एक यात्री को ट्रेन पकड़ने के लिए भागते हुए देखा. किसी हादसे की आशंका में उन्होंने उस पर नजर रखी. इसी बीच कोच में चढ़ने के दौरान उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा. तत्काल ही उन्होंने गार्ड को मैसेज कर ट्रेन रूकवाई और यात्रियों की मदद से उस यात्री को ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर पहुंचाया.

पढ़ें गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, देखिए RPF इंस्पेक्टर ने कैसे बचाई जान

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.