ETV Bharat / state

पटवारी से लेकर लिपिक और SI भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने का खेल, SOG ने 10-10 हजार के दो इनामी आरोपियों को दबोचा - SOG Action - SOG ACTION

Dummy Candidate Case, राजस्थान में डमी अभ्यर्थी बिठाकर भर्ती परीक्षा पास करने और नौकरी हासिल करने के मामले में एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम था. दोनों भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह से जुड़े थे. एक डमी अभ्यर्थी बिठाकर वाणिज्यिक कर विभाग में लिपिक भी बन गया था.

Dummy Candidate Case
SOG ने 10-10 हजार के दो इनामी आरोपियों को दबोचा (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 8:25 PM IST

जयपुर : राजस्थान में डमी अभ्यर्थी बिठाकर भर्ती परीक्षा पास करने और नौकरी हासिल करने के मामले में एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम था. दोनों भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह से जुड़े थे. एक डमी अभ्यर्थी बिठाकर वाणिज्यिक कर विभाग में लिपिक भी बन गया था. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एसओजी ने महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. महेश मीणा सवाई माधोपुर के बामनवास का रहने वाला है. वह दौसा स्थित वाणिज्यिक कर विभाग के कनिष्ठ सहायक कार्यालय में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है. जबकि दीपक कुमार मीणा दौसा के इन्दावा गांव का रहने वाला है.

डमी अभ्यर्थी बिठाकर पास की परीक्षा : एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख के अनुसार, महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मामले में फरार थे. दोनों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है. इन्होंने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 व एलडीसी भर्ती परीक्षा-2021 डमी अभ्यर्थी बिठाकर पास की थी. उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार भी डमी अभ्यर्थी से दिलवाकर चयनित हुआ था.

इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती : VDO ने दो अभ्यर्थियों की जगह बिठाए चार डमी कैंडिडेट, 35 लाख में हुआ सौदा, अब एसओजी रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ - SOG ACTION

डमी अभ्यर्थी बना रोशनलाल गिरफ्तार : महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा ने अपने साथी मनीष मीणा व दिनेश मीणा के साथ मिलकर 3 भर्ती परीक्षाओं में 6 अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास की और चयनित हुए. सभी परीक्षाओं में रोशनलाल मीणा डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था. जो पहले गिरफ्तार हो चुका है.

इंटेलिजेंस विभाग का एसआई है फरार : उन्होंने बताया कि दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशन लाल बैठा था. जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया था. इसी प्रकार दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में भी रोशन लाल बैठा था. जिसमें मनीष मीणा एसआई बना और 2020 से इंटेलिजेंस विभाग में तैनात था. अभी वह फरार चल रहा है.

डमी अभ्यर्थी बिठाकर बने लिपिक : इसी एक अन्य फरार आरोपी दिनेश कुमार मीणा व गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-2 की लिखित परीक्षा में रोशन लाल बैठा था. जिसमें ये दोनों चयनित होकर वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे हैं. मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं व महेश कुमार मीणा इनका मामा है. मनीष कुमार मीणा इस गिरोह का मुख्य सरगना है. मनीष कुमार मीणा ने अपने साथी रोशन लाल मीणा के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व जानकारों को डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित करवाया. एसओजी ने फरार आरोपी मनीष कुमार मीणा पर 25000 रुपए और दिनेश कुमार मीणा पर 10000 रुपए का का ईनाम घोषित किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें - कटारा-राईका से पूछताछ के बाद RPSC कर्मचारियों पर शक की सुई, परतें उधेड़ने में जुटी SOG - SI PAPER LEAK CASE

पटवारी भर्ती में भी डमी अभ्यर्थी का खेल : इसके अलावा कंचन लाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भी रोशन लाल ने डमी अभ्यर्थी के रूप में लिखित परीक्षा दी थी. जिसमें दोनों का चयन हो गया. वर्तमान में कंचनलाल मीणा अलवर व सागर मीणा अजमेर में कार्यरत है. इस प्रकरण में अब तक तीन अभियुक्त रोशन लाल मीणा, महेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण में फरार अभियुक्त मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व सागर मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया जा चुका है.

जयपुर : राजस्थान में डमी अभ्यर्थी बिठाकर भर्ती परीक्षा पास करने और नौकरी हासिल करने के मामले में एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम था. दोनों भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह से जुड़े थे. एक डमी अभ्यर्थी बिठाकर वाणिज्यिक कर विभाग में लिपिक भी बन गया था. एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एसओजी ने महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. महेश मीणा सवाई माधोपुर के बामनवास का रहने वाला है. वह दौसा स्थित वाणिज्यिक कर विभाग के कनिष्ठ सहायक कार्यालय में लिपिक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है. जबकि दीपक कुमार मीणा दौसा के इन्दावा गांव का रहने वाला है.

डमी अभ्यर्थी बिठाकर पास की परीक्षा : एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख के अनुसार, महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मामले में फरार थे. दोनों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है. इन्होंने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा-2021 व एलडीसी भर्ती परीक्षा-2021 डमी अभ्यर्थी बिठाकर पास की थी. उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार भी डमी अभ्यर्थी से दिलवाकर चयनित हुआ था.

इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती : VDO ने दो अभ्यर्थियों की जगह बिठाए चार डमी कैंडिडेट, 35 लाख में हुआ सौदा, अब एसओजी रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ - SOG ACTION

डमी अभ्यर्थी बना रोशनलाल गिरफ्तार : महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा ने अपने साथी मनीष मीणा व दिनेश मीणा के साथ मिलकर 3 भर्ती परीक्षाओं में 6 अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास की और चयनित हुए. सभी परीक्षाओं में रोशनलाल मीणा डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था. जो पहले गिरफ्तार हो चुका है.

इंटेलिजेंस विभाग का एसआई है फरार : उन्होंने बताया कि दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशन लाल बैठा था. जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया था. इसी प्रकार दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में भी रोशन लाल बैठा था. जिसमें मनीष मीणा एसआई बना और 2020 से इंटेलिजेंस विभाग में तैनात था. अभी वह फरार चल रहा है.

डमी अभ्यर्थी बिठाकर बने लिपिक : इसी एक अन्य फरार आरोपी दिनेश कुमार मीणा व गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-2 की लिखित परीक्षा में रोशन लाल बैठा था. जिसमें ये दोनों चयनित होकर वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे हैं. मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं व महेश कुमार मीणा इनका मामा है. मनीष कुमार मीणा इस गिरोह का मुख्य सरगना है. मनीष कुमार मीणा ने अपने साथी रोशन लाल मीणा के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व जानकारों को डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित करवाया. एसओजी ने फरार आरोपी मनीष कुमार मीणा पर 25000 रुपए और दिनेश कुमार मीणा पर 10000 रुपए का का ईनाम घोषित किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें - कटारा-राईका से पूछताछ के बाद RPSC कर्मचारियों पर शक की सुई, परतें उधेड़ने में जुटी SOG - SI PAPER LEAK CASE

पटवारी भर्ती में भी डमी अभ्यर्थी का खेल : इसके अलावा कंचन लाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भी रोशन लाल ने डमी अभ्यर्थी के रूप में लिखित परीक्षा दी थी. जिसमें दोनों का चयन हो गया. वर्तमान में कंचनलाल मीणा अलवर व सागर मीणा अजमेर में कार्यरत है. इस प्रकरण में अब तक तीन अभियुक्त रोशन लाल मीणा, महेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण में फरार अभियुक्त मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व सागर मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.