ETV Bharat / sports

चयनकर्ताओं की नाइंसाफी! 9 विकेट हासिल कर मचाई तबाही, फाइव विकेट हॉल लेने के बाद भी दूसरे टेस्ट में नहीं दी जगह - IND vs BAN - IND VS BAN

IND vs BAN Test : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली हैं. इस टेस्ट मैच में भारतीय चयनकर्ताओं ने 9 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज को दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह नहीं दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Cricket Team Players
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 22, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज भारतीय चयनकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरान चयनकर्ताओं ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खतरनाक तेज गेंदबाज को टीम में मौका नहीं दिया है.

चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया. इसके बाद लग रहा था कि चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे. ऐसे में क्रिकेट फैंस को अर्शदीप सिंह को कानपुर टेस्ट में मौका दिया जाने की उम्मीद थी, अर्शदीप सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाते हुए अपने बेहतरीन फॉर्म का परिचय दिया है. अर्शदीप वाइट बॉल फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं. अब रेड बॉल क्रिकेट में घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरंदाज कर दिया है.

अर्शदीप ने फाइव विकेट हॉल लेकर मचाया धमाल
क्रिकेट सलाहकारों की मानें तो वो यश दयाल की जगह पर अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिए जाने के पक्ष में थे. अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी और इंडिया बी की टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया डी की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने खतरनाक प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने दूसरी पारी में 11.3 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में अर्शदीप ने कुल 9 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी ने इंडिया बी को हराया
इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी अर्शदीप सिंह को चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट मैच की टीम में मौका नहीं दिया है. इस मैच में इंडिया डी ने पहली पारी में 349 रन बनाए. जवाब में इंडिया बी की टीम 282 पर सिमट गई. इंडिया डी ने दूसरी पारी में 305 रन बनाए. इसके साथ ही इंडिया बी की टीम को जीत के लिए 373 रनों की लक्ष्य मिला, लेकिन टीम अर्शदीप की खतरनाक गेंदबाजी के चलते 115 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया डी ने 257 रनों में मैच जीत लिया.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

ये खबर भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 खेलों में आजमाया हाथ, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल समेत ये बड़े नाम लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज भारतीय चयनकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरान चयनकर्ताओं ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खतरनाक तेज गेंदबाज को टीम में मौका नहीं दिया है.

चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया. इसके बाद लग रहा था कि चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दिलीप ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे. ऐसे में क्रिकेट फैंस को अर्शदीप सिंह को कानपुर टेस्ट में मौका दिया जाने की उम्मीद थी, अर्शदीप सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाते हुए अपने बेहतरीन फॉर्म का परिचय दिया है. अर्शदीप वाइट बॉल फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं. अब रेड बॉल क्रिकेट में घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरंदाज कर दिया है.

अर्शदीप ने फाइव विकेट हॉल लेकर मचाया धमाल
क्रिकेट सलाहकारों की मानें तो वो यश दयाल की जगह पर अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में मौका दिए जाने के पक्ष में थे. अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में भी गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी और इंडिया बी की टीमों के बीच मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया डी की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने खतरनाक प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने दूसरी पारी में 11.3 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में अर्शदीप ने कुल 9 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी ने इंडिया बी को हराया
इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी अर्शदीप सिंह को चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट मैच की टीम में मौका नहीं दिया है. इस मैच में इंडिया डी ने पहली पारी में 349 रन बनाए. जवाब में इंडिया बी की टीम 282 पर सिमट गई. इंडिया डी ने दूसरी पारी में 305 रन बनाए. इसके साथ ही इंडिया बी की टीम को जीत के लिए 373 रनों की लक्ष्य मिला, लेकिन टीम अर्शदीप की खतरनाक गेंदबाजी के चलते 115 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया डी ने 257 रनों में मैच जीत लिया.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

ये खबर भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 खेलों में आजमाया हाथ, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल समेत ये बड़े नाम लिस्ट में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.