ETV Bharat / state

Chittorgarh electrocution death : लघुशंका के दौरान करंट की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

चित्तौड़गढ़ जिले शंभुपुरा थाना एरिया में बीते शनिवार की रात में कोहराम मच गया. जब एक व्यक्ति लघुशंका के लिए बाइक से नीचे उतरा. लघुशंका के बाद उसने पोल के सपोर्टिग तार का सहारा लिया और फिर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Chittorgarh electrocution death
करंट की चपेट में आने से राम सुथार की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 2:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था. मृतक रास्ते में लघुशंका के लिए बाइक से उतरा था. जहां बिजली के खंबे के तार में बह रहे करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकसी ग्राम पंचायत के सरपंच और जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि 51 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र वेणी राम सुथार की शनिवार शाम को तबीयत बिगड़ गई थी. उसके पुत्र विनोद उन्हें बाइक से सावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. जहां के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा गया. विनोद रात में ही अपने गांव के रास्ते उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे. बीच रास्ते में कैलाश चंद्र ने जोगणी गांव के पास लघुशंका के लिए बाइक रूकवाई. बाइक से उतरकर एक खंबे की ओर चले गए. लघुशंका के बाद उठने के लिए खंबे के सपोर्टिंग तार का सहारा लिया तो अचानक करंट के झटके से अचेत हो गए. यह देखकर दूर खड़ा उनका बेटा विनोद घबरा गया और अपने पिता को बचाने की गुहार लगाने लगा.

पढ़ें Electrocution in Baran : नेशनल हाईवे 27 पर ढाबे में फैला करंट, 2 की मौत, दो झुलसे

उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और विनोद उनकी सहायता से अपने पिता कैलाश चंद्र को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा. लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी क्योंकि चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना निकटवर्ती थाना को दी गई. सूचना पर शंभूपुरा पुलिस थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगबीर सिंह अस्पताल पहुंचे और पुत्र विनोद की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिर मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मौका मुआयना किया जाएगा. उसके आधार पर जांच पड़ताल आगे बढ़ेगी.

पढ़ें मजदूर की करंट से हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था. मृतक रास्ते में लघुशंका के लिए बाइक से उतरा था. जहां बिजली के खंबे के तार में बह रहे करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकसी ग्राम पंचायत के सरपंच और जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि 51 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र वेणी राम सुथार की शनिवार शाम को तबीयत बिगड़ गई थी. उसके पुत्र विनोद उन्हें बाइक से सावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. जहां के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा गया. विनोद रात में ही अपने गांव के रास्ते उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे. बीच रास्ते में कैलाश चंद्र ने जोगणी गांव के पास लघुशंका के लिए बाइक रूकवाई. बाइक से उतरकर एक खंबे की ओर चले गए. लघुशंका के बाद उठने के लिए खंबे के सपोर्टिंग तार का सहारा लिया तो अचानक करंट के झटके से अचेत हो गए. यह देखकर दूर खड़ा उनका बेटा विनोद घबरा गया और अपने पिता को बचाने की गुहार लगाने लगा.

पढ़ें Electrocution in Baran : नेशनल हाईवे 27 पर ढाबे में फैला करंट, 2 की मौत, दो झुलसे

उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और विनोद उनकी सहायता से अपने पिता कैलाश चंद्र को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा. लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी क्योंकि चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना निकटवर्ती थाना को दी गई. सूचना पर शंभूपुरा पुलिस थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगबीर सिंह अस्पताल पहुंचे और पुत्र विनोद की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिर मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मौका मुआयना किया जाएगा. उसके आधार पर जांच पड़ताल आगे बढ़ेगी.

पढ़ें मजदूर की करंट से हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.