ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मेल नर्स के संपर्क में आने वाली युवती कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 204

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को भी यहां एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 204 पर पहुंच गया है.

Chittorgarh News, Rajasthan News
चित्तौड़गढ़ में युवती मिली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ाता ही जा रहा है. शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में भी यहां एक युवती कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 204 हो गई.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पॉजिटिव मिली युवती मेल नर्स के संपर्क में आने के कारण शुक्रवार को संक्रमित हुई महिला के परिवार की सदस्य है. इस मेल नर्स की उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने उसके परिजनों के साथ महिला के परिवार के 12 सदस्यों के सैंपल लिए थे. इनमें से 11 नेगेटिव निकले जबकि, युवती पॉजिटिव पाई गई है. युवती के पॉजिटिव मिलने के बाद पहुंना में संक्रमित का आंकड़ा 8 हो गया है. संक्रमित महिला के परिवार से एक सदस्य और पॉजिटिव की सूचना मिलते ही प्रशासन और चिकित्सा विभाग उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच करने में जुट गया है.

पढ़ेंः बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि, जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 10 हजार 339 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 204 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 9 हजार 761 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 97 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी शेष है. साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ हुए 194 व्यक्तियों में से 186 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां अब केवल 5 केस ही एक्टिव बचे हैं. इसके अलावा राशमी के ग्राम विकास अधिकारी के कोराना पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर सभी को होम आइसोलेट किया गया था. जिलके अब सात दिन बाद शनिवार को 38 संदिग्धों के तीसरी बार सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ाता ही जा रहा है. शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में भी यहां एक युवती कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 204 हो गई.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पॉजिटिव मिली युवती मेल नर्स के संपर्क में आने के कारण शुक्रवार को संक्रमित हुई महिला के परिवार की सदस्य है. इस मेल नर्स की उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने उसके परिजनों के साथ महिला के परिवार के 12 सदस्यों के सैंपल लिए थे. इनमें से 11 नेगेटिव निकले जबकि, युवती पॉजिटिव पाई गई है. युवती के पॉजिटिव मिलने के बाद पहुंना में संक्रमित का आंकड़ा 8 हो गया है. संक्रमित महिला के परिवार से एक सदस्य और पॉजिटिव की सूचना मिलते ही प्रशासन और चिकित्सा विभाग उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच करने में जुट गया है.

पढ़ेंः बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि, जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 10 हजार 339 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 204 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 9 हजार 761 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 97 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी शेष है. साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ हुए 194 व्यक्तियों में से 186 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां अब केवल 5 केस ही एक्टिव बचे हैं. इसके अलावा राशमी के ग्राम विकास अधिकारी के कोराना पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर सभी को होम आइसोलेट किया गया था. जिलके अब सात दिन बाद शनिवार को 38 संदिग्धों के तीसरी बार सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.