ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने वाले 9 पंच गिरफ्तार...कोर्ट में होगी पेशी

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाति पंचायत कर दो परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में 9 पंचों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन पंचों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.

panches arrested for exclusion from panchayat, पंचायत से बहिष्कार के लिए पंच गिरफ्तार
दो परिवार को पंचायत से निकालने पर पंच गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 10 माह पुराने जाति पंचायत कर दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 9 पंचों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन पंचों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.

दो परिवार को पंचायत से निकालने पर पंच गिरफ्तार

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व भी जिले की शम्भूपूरा थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में पंचों को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार नई आबादी चित्तौड़गढ़ निवासी कमलेश और किशनलाल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. कोतवाली थाने में 13 फरवरी को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी किशनलाल के भाई राकेश की मांगीबाई की कोई औलाद नहीं होने से राकेश को गोद रखा गया था. जिसकी एवज में मांगीबाई से रुपयों की मांग की.

इस पर रुपए नहीं दिए तो राकेश ने समाज चौकला की पंचायत दिसंबर 2019 को बुलाई थी. जिसमें विवाद होने पर पंचों ने आपस में गाली-गलौज की. वहीं नंदलाल ने प्रार्थी की माता मांगीबाई के लिए पंचायत में अपमानित किया. उसके पश्चात 28 फरवरी 2019 को पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी भैरूलाल धाकड़, नारायण धाकड़, नंदलाल निवासी चित्तौड़गढ़ और हरिराम, दिनेश किशनलाल भेरु लाल निवासी चित्तौड़गढ़ ने बिना सुने समाज के बीच 20,000 रुपए आर्थिक दंड से दंडित कर समाज पंचों में सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और पंचों के जूते टॉपले में भरकर सिर पर लेकर भरी पंचायत में 1 घंटे तक खड़ा रखा.

प्रार्थी के ऊपर जबरन दबाव बनाया गया कि 20-20 हजार रुपए 10 दिन के अंदर जमा कराएंगे. इस पर हम प्रार्थीगण के पास रुपए नहीं होने और समय पर रुपए जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत कर पर्चे छपवा कर चोकला परगना पंचायत में वितरण कर दिया. इसकी जानकारी होते ही 6 फरवरी 2020 को समस्त पंचायत को बुलाया गया, जिसमें 11-11 हजार रुपए जमा कराने को कहा. अभियुक्तगणों ने 11-11 हजार रुपए जमा कराने को कहा.

पढ़ें- सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

इस पर रुपए ताराचंद को जमा कराने के बाद पुनः 11 फरवरी 2020 को अपने मन मुताबिक षड्यंत्र कर जाति समाज में अपमानित करने की नियत से पुनः बहिष्कृत कर दिया और हमारे साथ धोखाधड़ी कर दबाव बना. साथ ही 11 हजार रुपए ताराचंद धाकड़ के पास जमा कराने के बाद जाति पंच समाज में हुक्का पानी, आना जाना बंद कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैरूलाल, नारायण, भैरूलाल पुत्र राधू धाकड़, नंदलाल, हरिराम, दिनेश, किशन, भैरूलाल, ताराचंद को गिरफ्तार किया है. इन्हें न्यायालय में पेश जाएगा.

चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 10 माह पुराने जाति पंचायत कर दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 9 पंचों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन पंचों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.

दो परिवार को पंचायत से निकालने पर पंच गिरफ्तार

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व भी जिले की शम्भूपूरा थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में पंचों को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार नई आबादी चित्तौड़गढ़ निवासी कमलेश और किशनलाल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर परिवाद दिया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. कोतवाली थाने में 13 फरवरी को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी किशनलाल के भाई राकेश की मांगीबाई की कोई औलाद नहीं होने से राकेश को गोद रखा गया था. जिसकी एवज में मांगीबाई से रुपयों की मांग की.

इस पर रुपए नहीं दिए तो राकेश ने समाज चौकला की पंचायत दिसंबर 2019 को बुलाई थी. जिसमें विवाद होने पर पंचों ने आपस में गाली-गलौज की. वहीं नंदलाल ने प्रार्थी की माता मांगीबाई के लिए पंचायत में अपमानित किया. उसके पश्चात 28 फरवरी 2019 को पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी भैरूलाल धाकड़, नारायण धाकड़, नंदलाल निवासी चित्तौड़गढ़ और हरिराम, दिनेश किशनलाल भेरु लाल निवासी चित्तौड़गढ़ ने बिना सुने समाज के बीच 20,000 रुपए आर्थिक दंड से दंडित कर समाज पंचों में सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और पंचों के जूते टॉपले में भरकर सिर पर लेकर भरी पंचायत में 1 घंटे तक खड़ा रखा.

प्रार्थी के ऊपर जबरन दबाव बनाया गया कि 20-20 हजार रुपए 10 दिन के अंदर जमा कराएंगे. इस पर हम प्रार्थीगण के पास रुपए नहीं होने और समय पर रुपए जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत कर पर्चे छपवा कर चोकला परगना पंचायत में वितरण कर दिया. इसकी जानकारी होते ही 6 फरवरी 2020 को समस्त पंचायत को बुलाया गया, जिसमें 11-11 हजार रुपए जमा कराने को कहा. अभियुक्तगणों ने 11-11 हजार रुपए जमा कराने को कहा.

पढ़ें- सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर

इस पर रुपए ताराचंद को जमा कराने के बाद पुनः 11 फरवरी 2020 को अपने मन मुताबिक षड्यंत्र कर जाति समाज में अपमानित करने की नियत से पुनः बहिष्कृत कर दिया और हमारे साथ धोखाधड़ी कर दबाव बना. साथ ही 11 हजार रुपए ताराचंद धाकड़ के पास जमा कराने के बाद जाति पंच समाज में हुक्का पानी, आना जाना बंद कर दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैरूलाल, नारायण, भैरूलाल पुत्र राधू धाकड़, नंदलाल, हरिराम, दिनेश, किशन, भैरूलाल, ताराचंद को गिरफ्तार किया है. इन्हें न्यायालय में पेश जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.