चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में कोटा फोरलेन पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए.घायलों को उपचार के लिए बेगूं चिकित्सालय लाया गया. जहां से गंभीर घायल दो महिलाओं को चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में रैफर किया है.
जानकारी के अनुसार जिले के कपासन नगर से परिवार के सदस्य अपनी निजी कार से शुक्रवार को बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में स्थित एक धार्मिकस्थल पर दर्शन के लिए जा रहे थे. मार्ग में चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर पारसोली थाना इलाके में हरिपुरा गांव के निकट इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे कार में सवार परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए. राहगीरों ने इन्हें संभाला और कार से बाहर निकाला.
ये पढ़ें: बांसवाड़ा ट्रिपल मर्डर केस: चारों शवों का पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में ही सजी शव यात्रा
लोगों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायलों को उपचार के लिए बेगूं चिकित्सालय पहुंचाया गया. हादसे में एक बालक सहित परिवार के बड़े सदस्य घायल हुए, जिनका बेगूं चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद हादसे में गंभीर घायल हुए कपासन निवासी गोपालदेवी और कंचन देवी हरिजन को जिला मुख्यालय पर रैफर किया गया. वहीं अन्य परिवार के सदस्यों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई.
ये पढ़ें: डूंगरपुर: दो बाइक और कार में भिड़ंत, 2 की मौत 6 घायल
सूचना मिलने पर पारसोली थाना पुलिस बेगूं चिकित्सालय पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली. घायलों ने बताया कि हरिपुरा मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई थी. पारसोली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. वहीं गंभीर घायल दोनों महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया. सूचना पर घायलों के अन्य परिजन भी कपासन से जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं.