चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम और गंगरार थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर एवं इसमें मिलाने वाला टांका पकड़ा है. इस मामले में एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से बरामद ब्राउन शुगर के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला अवैध ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त का धंधा करते हैं.
उन्होंने बताया कि अभी ब्राउन शुगर लेकर नशा करने वालों को बेचने की फिराख में जीवा नायकों का खेड़ा से मेडिखेडा फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर है. सूचना विश्वसनीय होने से जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम और गंगरार पुलिस ने चोगावड़ी चोराया पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक बाइक आई, जिस पर महिला एवं पुरुष बैठे थे. इन्हें रुकने का इशारा किया, तो पुलिस नाकाबंदी देख कर बाइक को पुनः घुमा कर भागने लगे. इन्हें पुलिस जाब्ता ने पकड़ कर भागने के सम्बंध में पूछताछ की.
पुलिस ने मोतीलाल पिता हेमा बंजारा निवासी जीवा नायकों का खेड़ा और इसकी पत्नी बन्ना बाई को पकड़ा है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से ब्राउन शुगर बरामद की है. पुलिस ने 48 ग्राम ब्राउन शुगर और इसमें मिलाने के काम आने वाला 32 ग्राम टांका बरामद हुआ है. उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.