चितौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है. कोरोना वाइरस को लेकर निम्बाहेड़ावासियों की लापरवाही भारी पड़ रही है. निम्बाहेड़ा में मात्र 8 दिनो में संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है. जिसमें से रविवार को ही 40 नए मरीज सामने आए है. वहीं प्रशासन भी संक्रमण को लेकर सख्त होता नजर नहीं आ रहा है. जिला कलक्टर अब भी समझाईश का रास्ता अपना रहें हैं.
ये पढ़ें: Lockdown में तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, अब तक 209 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जिले के निंबाहेड़ा मात्र 8 दिन में ही 68 की संख्या तक पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला निम्बाहेड़ा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मिल. जिसकी तीन दिन पहले ही मौत हो गई. वहीं इसके बाद लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मृतक चोरी छिपे इंदौर गया था, जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई. उसके सम्पर्क में आये लोगों की लगातार सैम्पलिंग की जा रही है, लेकिन संख्या यही नहीं रुक रही है. लगातार बढ़ रही संख्या ने भी प्रशासन के होश उड़ा दिए है.
ये पढ़ें: राजस्थान में CORONA के 114 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2,886 पर, कुल 71 की मौत
वहीं एक ही दिन में 40 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे जिले में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 3 नए रोगी सामने. जिसके बाद रविवार शाम को आई दो रिपोर्ट में कुल 37 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. एक से दो घंटे की अवधि में 37 नए रोगी सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ही निम्बाहेड़ा में महाकर्फ्यू की स्थिति है.रविवार को आए सभी संक्रमित नया बाजार, चंदनपुरा के रहने वाले हैं.
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम राम देवड़ा ने कोरोना के नए संक्रमित रोगी आने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों से आह्वान किया है कि, वे कोरोनावायरस को हल्के में न लें. लॉगडाउन की पूरी तरह से पालना करें.