चित्तौड़गढ़. जिले में अक्टूबर महीने में रायती सरपंच पति हेमराज के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पारसोली थानाधिकारी और बेगूं विधायक को क्लीन चिट मिली है. मामले में 5 अन्य आरोपी नामजद हैं, जिनकी तलाश की जारी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात को रायती सरपंच निर्मला धाकड़ के पति हेमराज धाकड़ को रायती बस स्टैंड से कुछ लोगों ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद हेमराज को 8 किलोमीटर दूर सड़क पर डाल गए थे. इस घटना का आरोप पारसोली थानाधिकारी और कुछ पुलिसकर्मियों पर लगाया गया था. बाद में बेगूं विधायक पर भी आरोप लगाया गया. पीड़ित ने इस बारे में वीडियो भी जारी किया था.
पढ़ें- युवक को जबरन पकड़कर ले गए, मारपीट कर शराब पिलाई और फिर सामूहिक कुकर्म किया
इस मामले को लेकर धाकड़ समाज ने हेमराज की जिंदा अर्थी निकाल कर कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट में 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था. पुलिस ने मामले में रविवार को महिपाल उर्फ लक्की पुत्र हनुमानराम विश्नोई, चंपालाल गोदारा पुत्र बीरबलराम विश्नोई और लाभु राम पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है. इस मामले का लाभूलाल धाकड़ मास्टर माइंड था.
जानकारी के अनुसार हेमराज धाकड़ का बंशीलाल धाकड़ के साथ विवाद था. ऐसे में इसने लाभूराम के साथ घटना की योजना बनाई. घटना वाले दिन बंशीलाल भी कार में मौजूद था. आरोपी हेमराज का अपहरण कर ले गए और उसके साथ मारपीट की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंशीलाल धाकड़ की हेमराज से पुरानी रंजिश थी. फिलहाल, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.