ETV Bharat / state

सांवरिया जी की पार्किंग में अफीम की खरीद-फरोख्त, दो गिरफ्तार - illegal opium worth Rs 6 lakh seized

चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को अफीम की खरीद-फरोख्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

2 kg 700 gram illegal opium seized in parking of Shri Sanwaliya Seth parking, 2 youth arrested
सांवरिया जी की पार्किंग में अफीम की खरीद-फरोख्त, दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब मंडफिया सांवरिया जी के पार्किंग स्थल पर अफीम की खरीद-फरोख्त करते दो युवकों को दबोच लिया. एक युवक अफीम बेचने आया था जबकि दूसरा खरीदने वाला था. दोनों को सीबीएन ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया.

उनके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की गई. पकड़ी गई अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक दल के अधीक्षक टीएम कांठेड़ के अनुसार गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि मंडफिया में कुछ लोग अफीम की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं. तत्काल ही एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई, जहां पार्किंग एरिया में दो युवक खड़े मिले. जैसे ही टीम को देखा, दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें टीम ने घेर कर दबोच लिया.

पढ़ें: Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम तुम्बडिया गांव निवासी नरेश उर्फ टाइगर पुत्र पप्पू लाल जाट और मंडफिया निवासी भेरूलाल पुत्र बंशीलाल लोहार बताया. नरेश की स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 700 ग्राम अफीम पाई गई. अफीम की खरीदारी के लिए ही भेरूलाल बाइक लेकर पहुंचा था. दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर अफीम कहां से लाई गई. इस कार्रवाई टीम में सीबीएन निरीक्षक प्रदीप लोड, आर के चौधरी, परमवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद खान, हेमंत, समृद्ध धनावा, सुरेंद्र कुमार और एलडीसी रजत कुमार शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली, जब मंडफिया सांवरिया जी के पार्किंग स्थल पर अफीम की खरीद-फरोख्त करते दो युवकों को दबोच लिया. एक युवक अफीम बेचने आया था जबकि दूसरा खरीदने वाला था. दोनों को सीबीएन ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया.

उनके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम अफीम जब्त की गई. पकड़ी गई अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के निवारक दल के अधीक्षक टीएम कांठेड़ के अनुसार गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई. सूचना मिली थी कि मंडफिया में कुछ लोग अफीम की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं. तत्काल ही एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई, जहां पार्किंग एरिया में दो युवक खड़े मिले. जैसे ही टीम को देखा, दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें टीम ने घेर कर दबोच लिया.

पढ़ें: Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम तुम्बडिया गांव निवासी नरेश उर्फ टाइगर पुत्र पप्पू लाल जाट और मंडफिया निवासी भेरूलाल पुत्र बंशीलाल लोहार बताया. नरेश की स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 700 ग्राम अफीम पाई गई. अफीम की खरीदारी के लिए ही भेरूलाल बाइक लेकर पहुंचा था. दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर अफीम कहां से लाई गई. इस कार्रवाई टीम में सीबीएन निरीक्षक प्रदीप लोड, आर के चौधरी, परमवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद खान, हेमंत, समृद्ध धनावा, सुरेंद्र कुमार और एलडीसी रजत कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.