चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना पुलिस ने रिठौला चौराहे पर कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक ट्रक से 30 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है, जिसका मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी में सामने आया कि रिठौला तिराहे पर सड़क किनारे रविवार रात को एक महिला का कंकाल मिला था. इस संबंध में दर्ज प्रकरण के अनुसंधान में पुलिस की टीम रिठौला चौराहे पर भीलवाड़ा की ओर जाने वाले हाईवे मार्ग पर आस-पास के ग्रामीण और राहगीरों से पूछताछ कर रही थी.
इस दौरान निंबाहेड़ा की ओर से भीलवाड़ा की ओर एक ट्रक जा रहा था. पुलिस जाब्ते को देख कर करीब 50 मीटर पहले ही चालक ने ट्रक के ब्रेक लगा दिए. चालक और उसका साथी उतर कर पर रोड पर भागने लगे. पुलिस जाब्ते ने इनकी संदिग्ध गतिविधि को देखा तो घेरा देकर पकड़ा और उन्हें ट्रक के पास लाए. पुलिस ने ट्रक से पंजाब के मोगा जिले में धर्मकोट निवासी जयपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह और उसके साथी जामिया निवासी रवि पुत्र बलदेवराज अरोड़ा से पूछताछ की तो वे भागने के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. साथ ही ट्रक में भरे सामान के बारे में भी और इसे कहां पहुंचाना है इस बारे में भी नहीं बता पाए. पुलिस पूछताछ में दोनों ने विरोधाभासी जवाब दिया.
ऐसे में इनके ट्रक में अवैध वस्तु का परिवहन किए जाने की आशंका होने से सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाब्ते ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अंदर स्वस्तिक पशु आहार के कट्टों के नीचे 153 प्लास्टिक के कट्टों में भर कर 30 क्विंटल अधिक डोडा चूरा परिवहन कर ले जाए जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने डोडा चूरा जप्त कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस डोडा चूरा का अनुमानित मूल्य करीब 1 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.