कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले की कपासन थाना पुलिस सोमवार को भांग पर कार्रवाई की. दरअसल, कपासन इलाके के रोलियां गांव में एक किसान की ओर से अवैध रूप से खेत में भांग के पौधे उगाए गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने 150 भांग के पौधो को जब्त किया. इसके साथ ही खेत मालिक पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
थाना पुलिस का कहना है कि रोलिया गांव में पंचायत भवन के निकट एक खेत में अवैध रूप से भाग के पौधों की बुवाई की गई थी, जिसकी मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए थाने के सहायक उप निरीक्षक नंदलाल सैनी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां रोलिया गांव से जानवो का खेड़ा जाने वाले मार्ग पर एक खेत में अवैध भांग के पौधे लगे दिखाई दिए.
पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में सख्ती, मंदिरों में प्रवेश तक नहीं कर पाए भक्त
इस दौरान पुलिस को देख खेत मालिक चंपा लाल पिता जयराम कीर मौके से फरार हो गया. इस पर पुलिस ने चंपा लाल को नामजद करते हुए खेत में उगा रखे 150 अवैध भांग के पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया.
बता दें कि जब्त किए गए भांग के पौधों से लगभग 24 किलो 150 ग्राम भांग प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से खेत मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 16/57 में मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.