ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: होटल में 15 लाख की चोरी करने वाला निकला कर्मचारी , नर्सिंग फीस जमा कराने के लिए उड़ाई रकम - Chittorgarh latest news

भूपालसागर थाना इलाके में गत दिनों एक होटल से हुई 15 लाख रुपए कैश चोरी ( 15 Lakh Stolen From Hotel in Chittorgarh) के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए कर्मचारी सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया. कर्मचारी ने अपनी नर्सिंग कोर्स की फीस जमा कराने के लिए साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने होटल कर्मियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

15 Lakh Stolen From Hotel in Chittorgarh
होटल में 15 लाख की चोरी करने वाला निकला कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:57 AM IST

चित्तौड़गढ़. 15 लाख की चोरी की मामला 28 मई का बताया जा रहा है. 1जून को होटल मालिक ने इसकी रिपोर्ट भूपालसागर पुलिस थाने में दर्ज ( 15 Lakh Stolen From Hotel in Chittorgarh) कराई. दर्शन जाशमा निवासी राजू खटीक ने अपनी शिकायत में पूरा ब्योरा दिया. बताया कि 28 मई सुबह उसके कर्मचारी ने उसे तत्काल प्रभाव से होटल आने को कहा. वह होटल पहुंचा तो स्टोर रूम से तिजोरी गायब पाई. इसमें शराब की दुकान का करीब ₹15 लाख का कलेक्शन था.

होटल मैनेजर लोकेश चौधरी ने उससे बताया कि देर रात बाइक सवार दो लोग होटल पर आए थे. जिन्होंने एक कमरा बुक किया था. उनसे आधार कार्ड मांगा तो सुबह देने को कहा था लेकिन सुबह दोनों ही गायब मिले. फिर जब स्टोर रूम की तिजोरी को चेक किया तो वो गायब मिली. होटल मालिक ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की तो धमाणा गांव के जंगल में तिजोरी मिल गई, लेकिन नीचे से काटकर अज्ञात व्यक्ति कैश चुरा ले गए थे.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

इसके बाद मालिक ने रिपोर्ट दाखिल की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी भगवती लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जांच पड़ताल के दौरान साइबर सेल चित्तौड़गढ़ के राजकुमार सोनी की मदद से होटल कर्मचारी पराणा गांव निवासी हितेश पुत्र सोहनलाल कलाल चौधरी की भूमिका संदिग्ध नजर आई.

पूछताछ के दौरान सामने आया कि उदयपुर में नर्सिंग कोर्स की फीस जमा कराने के लिए उसे बड़ी रकम की जरूरत थी. ऐसे में उसने विश्वा निवासी अपने मित्र पुष्पेंद्र सिंह अपने ही गांव के पप्पू सिंह पुत्र गणपत सिंह तथा अनिल पुत्र बालू लाल के साथ चोरी की प्लानिंग तैयार की और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हितेश कलाल, पराना निवासी पुष्पेंद्र (पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत) और पप्पू सिंह (पुत्र गणपत सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों से चोरी की गई राशि बरामद करने की कोशिश में है.

चित्तौड़गढ़. 15 लाख की चोरी की मामला 28 मई का बताया जा रहा है. 1जून को होटल मालिक ने इसकी रिपोर्ट भूपालसागर पुलिस थाने में दर्ज ( 15 Lakh Stolen From Hotel in Chittorgarh) कराई. दर्शन जाशमा निवासी राजू खटीक ने अपनी शिकायत में पूरा ब्योरा दिया. बताया कि 28 मई सुबह उसके कर्मचारी ने उसे तत्काल प्रभाव से होटल आने को कहा. वह होटल पहुंचा तो स्टोर रूम से तिजोरी गायब पाई. इसमें शराब की दुकान का करीब ₹15 लाख का कलेक्शन था.

होटल मैनेजर लोकेश चौधरी ने उससे बताया कि देर रात बाइक सवार दो लोग होटल पर आए थे. जिन्होंने एक कमरा बुक किया था. उनसे आधार कार्ड मांगा तो सुबह देने को कहा था लेकिन सुबह दोनों ही गायब मिले. फिर जब स्टोर रूम की तिजोरी को चेक किया तो वो गायब मिली. होटल मालिक ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की तो धमाणा गांव के जंगल में तिजोरी मिल गई, लेकिन नीचे से काटकर अज्ञात व्यक्ति कैश चुरा ले गए थे.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

इसके बाद मालिक ने रिपोर्ट दाखिल की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी भगवती लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जांच पड़ताल के दौरान साइबर सेल चित्तौड़गढ़ के राजकुमार सोनी की मदद से होटल कर्मचारी पराणा गांव निवासी हितेश पुत्र सोहनलाल कलाल चौधरी की भूमिका संदिग्ध नजर आई.

पूछताछ के दौरान सामने आया कि उदयपुर में नर्सिंग कोर्स की फीस जमा कराने के लिए उसे बड़ी रकम की जरूरत थी. ऐसे में उसने विश्वा निवासी अपने मित्र पुष्पेंद्र सिंह अपने ही गांव के पप्पू सिंह पुत्र गणपत सिंह तथा अनिल पुत्र बालू लाल के साथ चोरी की प्लानिंग तैयार की और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हितेश कलाल, पराना निवासी पुष्पेंद्र (पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत) और पप्पू सिंह (पुत्र गणपत सिंह) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों से चोरी की गई राशि बरामद करने की कोशिश में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.