कपासन (चित्तौड़गढ़). प्रख्यात सुफी संत हजरत दीवाना शाह दरगाह प्रांगण में सर्व-धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. इसमें 11 जोडों ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ फेरे लिए, वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया.
आपको बता दें कि सामुहिक विवाह के आयोजक एकता वेलफेयर सोसायटी निम्बाहडा के तत्वाधान में हुआ. जिसका मूल उनका उद्देश्य समता मूलक समाज बनाने का प्रयास, ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाना और शादी विवाहों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकना हैं.
यह भी पढे़ं- सड़क की खराब हालत से टेंपो-टैक्सी चालक नाराज, CM के नाम बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने वाले दम्पतियो का स्वर्ण आभूषण सहित दहेज के रूप में वस्त्र, रसोई के सामान, बिस्तर व पलंग दिया गया. इसके अलावा इन जोड़ों को राज्य सरकार से 15 हजार रूपए की राशि भी दी गई. दरगाह वक्फ कमेठी से सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी के अनुसार विवाह में आए सभी मेहमानो के लिये दरगाह की तरफ से छाया-पानी की माकुल व्यवस्था की गई.