ETV Bharat / state
प्रदेश में दिन भर बनी रही गर्मी....चूरू और श्रीगंगानगर में तापमान 40 डिग्री के पार - धूप
राजस्थान में लगातार मौसम करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. कभी धूप तो कभी छांव नजर आ रही है .ऐसे में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी लगातार जारी है .वहीं बुधवार को चूरू और श्रीगंगानगर में तापमान दोबारा से 40 डिग्री के पार पहुंच गया.
प्रदेश में दिन भर बनी रही गर्मी , शाम को छाए बादल
By
Published : Jun 27, 2019, 9:39 AM IST
| Updated : Jun 27, 2019, 11:35 AM IST
जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार के दिन उमस बनी रही और गर्मी भी बढ़ती रही.वहीं दिन भर सूरज का बदलों के साथ लुक्का छुपी का खेल जारी रहा . लेकिन शाम को बादल छाने के बाद थोड़ी गर्मी से राहत भी मिली.
प्रदेश में दिन भर बनी रही गर्मी , शाम को छाए बादल बता दें कि गुलाबी नगरी जयपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बात करें लेक सिटी उदयपुर की तो उदयपुर में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी था. जिसके बाद आमजन को गर्मी से राहत भी मिली थी तो वहीं तापमान में गिरावट भी सामने आई थी.
बात करें तापमान की तो प्रदेश में तापमान में रोजाना बदलाव आ रहा है. जिससे मौसम भी सुहावना बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 1 बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मानसून की बात की जाए तो मानसून प्रदेश में 5 जुलाई तक आने की संभावना है.
बुधवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
शहर तापमान
अजमेर 28.9डिग्री
जयपुर 29.8 डिग्री
कोटा 28. 4 डिग्री
डबोक 25.4 डिग्री
बाड़मेर 30.5 डिग्री
गंगानगर 27.6डिग्री
चूरू 30.9 डिग्री
जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार के दिन उमस बनी रही और गर्मी भी बढ़ती रही.वहीं दिन भर सूरज का बदलों के साथ लुक्का छुपी का खेल जारी रहा . लेकिन शाम को बादल छाने के बाद थोड़ी गर्मी से राहत भी मिली.
प्रदेश में दिन भर बनी रही गर्मी , शाम को छाए बादल बता दें कि गुलाबी नगरी जयपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बात करें लेक सिटी उदयपुर की तो उदयपुर में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी था. जिसके बाद आमजन को गर्मी से राहत भी मिली थी तो वहीं तापमान में गिरावट भी सामने आई थी.
बात करें तापमान की तो प्रदेश में तापमान में रोजाना बदलाव आ रहा है. जिससे मौसम भी सुहावना बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 1 बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मानसून की बात की जाए तो मानसून प्रदेश में 5 जुलाई तक आने की संभावना है.
बुधवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
शहर तापमान
अजमेर 28.9डिग्री
जयपुर 29.8 डिग्री
कोटा 28. 4 डिग्री
डबोक 25.4 डिग्री
बाड़मेर 30.5 डिग्री
गंगानगर 27.6डिग्री
चूरू 30.9 डिग्री
Intro:जयपुर एंकर- राजस्थान प्रदेश में लगातार मौसम में करवट बदलती हुई दिखाई दे रही है,,,,, कभी धूप तो कभी छांव नजर आ रही है ,,,,,,ऐसे में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी लगातार जारी है ,,,,,तो वही बुधवार को चूरू और श्रीगंगानगर में तापमान दोबारा से 40 डिग्री के पार पहुंच गया,,,, जिससे यह शहर सबसे गर्म बने हुए हैं,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार के दिन उमस बनी रही और गर्मी भी बढ़ती रही,,,, तो वही दिन भर सूरज का बदलो के साथ लुक्का छुपी का खेल जारी रहा और शाम को बादल छाने के बाद थोड़ी गर्मी से राहत भी मिली,,,,, वही गुलाबी नगरी जयपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला,,,,,,वंही बात करें लेक सिटी उदयपुर की तो उदयपुर में पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी था जिसके बाद आमजन को गर्मी से राहत भी मिली थी,,,,तो वही तापमान में गिरावट भी सामने आई थी,,,,,वंही हम बात करे तापमान की तो,,,,,प्रदेश में रोजाना ही तापमान में रोजाना ही उछाल,,,, और कमी देखने को आरही है,,,, जिससे मौसम भी सुहावना बना हुआ है,,,,, ऐसे में मौसम विभाग की माने तो विभाग ने 1 बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान लगते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है,,,,, मानसून की बात की जाए तो मानसून प्रदेश में 5 जुलाई तक आने की संभावना लगाई जा रही है,,,,
बुधवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.9डिग्री
जयपुर 29.8 डिग्री
कोटा 28. 4 डिग्री
डबोक 25.4 डिग्री
बाड़मेर 30.5 डिग्री
गंगानगर 27.6डिग्री
चूरू 30.9 डिग्री
Conclusion:
Last Updated : Jun 27, 2019, 11:35 AM IST