जयपुर. प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. जिसके चलते तापमान 40 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लोगों ने अपने घरों से भी बाहर निकलना बहुत कम कर दिया है.
बात करें प्रदेश में दोपहर के समय गर्मी अपने चरम पर होती है लेकिन शाम होते-होते प्रदेश में कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है. सोमवार को जयपुर में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला जहां एक तरफ दिन में गर्मी से हाल बेहाल रहा, तो वहीं शाम होते-होते जयपुर में कई जगहों पर धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान
कोटा - 42 .3
जयपुर- 39.8
सीकर- 39
चूरु -40
डबोक -40. 4
चित्तौड़गढ़ -41.9
माउंट आबू -34.6
अजमेर -40 . 5
मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिनों तक 40 से 50 किलो मीटर तार से धूल भरी आंधी और हल्की बुंदाबांदी की संभावना जताई है. जिसके अंतर्गत बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर ,जोधपुर, श्री गंगानगर मुख्य रूप से प्रभावित होते हैं.