ETV Bharat / state

जयपुर के वीवीआईपी इलाके में सोमवार को जलापूर्ति रहेगी ठप्प, CM आवास और राजभवन में भी नहीं आएगा पानी - cmr

जयपुर.शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में जलाशयों की साफ-सफाई के चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इस कारण सोमवार को मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी पानी नहीं पहुंचेगा. साथ ही तमाम मंत्रियों के आवास पर भी पानी सप्लाई बाधित रहेगी.

Jal Bhavan
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 12:36 AM IST

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस वार्ड नंबर 26 में रेलवे क्रॉसिंग के पास जलदाय विभाग परिसर में 250 और 300 किलो लीटर क्षमता के दो जलाशय हैं. 300 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 1996 और 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था. अधिक क्षमता वाले जलाशय से विभाग के जल भवन मुख्य अभियंता कार्यालय स्थित 1750 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भरकर सुबह साढ़े पांच से पौने सात बजे तक सिविल लाइंस, शिवाजी नगर, हरि मार्ग, सूरज नगर (पूर्व पश्चिम), गौरव नगर, केशव नगर, मदरामपुरा, जय अंबे कॉलोनी, 22 गोदाम कच्ची बस्ती आदि में जलापूर्ति की जाती है. इससे लगभग 14 हजार आबादी को नियमित रूप से रोज जलापूर्ति होती है.

Jal Bhavan
Jal Bhavan

वहीं 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय से पुलिस परिसर स्थित 450 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भर कर राज भवन रोड, मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास व मंत्रियों की आवासों में 24 घंटे निरंतर जल आपूर्ति की जाती है. इसके अतिरिक्त इस उच्च जलाशय से बरवाड़ा हाउस, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस में पानी सप्लाई शाम पांच बजे से छह बजे तक की जाती है. विभाग के अनुसार सभी जलाशय की हर छह माह में सफाई की जाती है. 13 से 15 मार्च तक दोनों जलाशयों की मजदूरों और अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशंस के इस्तेमाल की तकनीक का उपयोग कर पूर्ण सफाई करवाई गई. पुराने जलाशय की अंदर की दीवारों से पानी के रिसाव को रोकने के लिए 16 व 17 मार्च को सीमेंट प्लास्टर व वाटर प्रूफिंग कोट का कार्य किया गया.इस कारण 16 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे से बीसलपुर पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद करवा दी गई.

Jal Bhavan


वहीं17 मार्च को सभी कार्य शाम छह बजे पूर्ण कर लिए गए मगर वाटर प्रूफिंग को स्थाई रूप से सूखने के लिए बीसलपुर की आपूर्ति 18 मार्च को सुबह दस बजे तक बंद रखा जाना है. इस कारण18 मार्च को सुबह साढ़े पांच से नियत जलापूर्ति स्थगित रहेगी. इसके कारण सिविल लाइंस, हरी मार्ग, शिवाजी नगर, 22 गोदाम कच्ची बस्ती मदरामपुरा, केशव नगर, भगत वाटिका, जय अंबे नगर पटेल नगर गीजगढ़, विहार आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. इन क्षेत्रों में 18 मार्च को शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे तक जल आपूर्ति की जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 3 टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस वार्ड नंबर 26 में रेलवे क्रॉसिंग के पास जलदाय विभाग परिसर में 250 और 300 किलो लीटर क्षमता के दो जलाशय हैं. 300 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 1996 और 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था. अधिक क्षमता वाले जलाशय से विभाग के जल भवन मुख्य अभियंता कार्यालय स्थित 1750 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भरकर सुबह साढ़े पांच से पौने सात बजे तक सिविल लाइंस, शिवाजी नगर, हरि मार्ग, सूरज नगर (पूर्व पश्चिम), गौरव नगर, केशव नगर, मदरामपुरा, जय अंबे कॉलोनी, 22 गोदाम कच्ची बस्ती आदि में जलापूर्ति की जाती है. इससे लगभग 14 हजार आबादी को नियमित रूप से रोज जलापूर्ति होती है.

Jal Bhavan
Jal Bhavan

वहीं 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय से पुलिस परिसर स्थित 450 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भर कर राज भवन रोड, मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास व मंत्रियों की आवासों में 24 घंटे निरंतर जल आपूर्ति की जाती है. इसके अतिरिक्त इस उच्च जलाशय से बरवाड़ा हाउस, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस में पानी सप्लाई शाम पांच बजे से छह बजे तक की जाती है. विभाग के अनुसार सभी जलाशय की हर छह माह में सफाई की जाती है. 13 से 15 मार्च तक दोनों जलाशयों की मजदूरों और अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशंस के इस्तेमाल की तकनीक का उपयोग कर पूर्ण सफाई करवाई गई. पुराने जलाशय की अंदर की दीवारों से पानी के रिसाव को रोकने के लिए 16 व 17 मार्च को सीमेंट प्लास्टर व वाटर प्रूफिंग कोट का कार्य किया गया.इस कारण 16 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे से बीसलपुर पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद करवा दी गई.

Jal Bhavan


वहीं17 मार्च को सभी कार्य शाम छह बजे पूर्ण कर लिए गए मगर वाटर प्रूफिंग को स्थाई रूप से सूखने के लिए बीसलपुर की आपूर्ति 18 मार्च को सुबह दस बजे तक बंद रखा जाना है. इस कारण18 मार्च को सुबह साढ़े पांच से नियत जलापूर्ति स्थगित रहेगी. इसके कारण सिविल लाइंस, हरी मार्ग, शिवाजी नगर, 22 गोदाम कच्ची बस्ती मदरामपुरा, केशव नगर, भगत वाटिका, जय अंबे नगर पटेल नगर गीजगढ़, विहार आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. इन क्षेत्रों में 18 मार्च को शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे तक जल आपूर्ति की जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 3 टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई है.

Intro:जयपुर। जयपुर शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में जलाशयों की साफ-सफाई के चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इस कारण सोमवार को मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी पानी नहीं पहुंचेगा। साथ ही तमाम मंत्रियों के आवास पर भी पानी सप्लाई बाधित रहेगी। जलाशयों की साफ सफाई के चलते सिविल लाइंस के किशोर नगर, भगत वाटिका, जय अंबे नगर, पटेल नगर, हरी मार्ग, शिवाजी मार्ग, 22 गोदाम, मदरामपुरा में पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा। इन इलाकों में सुबह 5:30 बजे पानी सप्लाई नहीं की जाएगी। यहां वैकल्पिक तौर पर टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जाएगी।


Body:जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस वार्ड नंबर 26 में रेलवे क्रॉसिंग के पास जलदाय विभाग परिसर में 250 और 300 किलो लीटर क्षमता के दो जलाशय है। 300 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 1996 और 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था। अधिक क्षमता वाले जलाशय से विभाग के जल भवन मुख्य अभियंता कार्यालय स्थित 1750 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भरकर सुबह 5:30 से 6:45 बजे तक सिविल लाइंस, शिवाजी नगर, हरि मार्ग, सूरज नगर (पूर्व पश्चिम), गौरव नगर, केशव नगर, मदरामपुरा, जय अंबे कॉलोनी, 22 गोदाम कच्ची बस्ती आदि में जलापूर्ति की जाती है। इससे लगभग 14000 आबादी को नियमित रूप से रोज जलापूर्ति होती है। 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय से पुलिस परिसर स्थित 450 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भर कर राज भवन रोड, मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास व मंत्रियों की आवासों में 24 घंटे निरंतर जल आपूर्ति की जाती है। इसके अतिरिक्त इस उच्च जलाशय से बरवाड़ा हाउस, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस में पानी सप्लाई शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक की जाती है। विभाग के अनुसार सभी जलाशय की हर छह माह में सफाई की जाती है 13 से 15 मार्च तक दोनों जलाशयों की मजदूरों व अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशंस के इस्तेमाल की तकनीक का उपयोग कर पूर्ण सफाई करवाई गई। पुराने जलाशय की अंदर की दीवारों से पानी के रिसाव को रोकने के लिए 16 व 17 मार्च को सीमेंट प्लास्टर व वाटर प्रूफिंग कोट का कार्य किया गया।


Conclusion:इस कारण 16 मार्च को सुबह 10:30 बजे से बीसलपुर पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद करवा दी गई। 17 मार्च को सभी कार्य श्याम छह बजे पूर्ण कर लिए गए किंतु वाटर प्रूफिंग को स्थाई रूप से सूखने के लिए बीसलपुर की आपूर्ति 18 मार्च को सुबह 10:00 बजे तक बंद रखा जाना है। इस कारण 18 मार्च को सुबह 5:30 से नियत जलापूर्ति स्थगित रहेगी इसके कारण सिविल लाइंस, हरी मार्ग, शिवाजी नगर, 22 गोदाम कच्ची बस्ती मदरामपुरा, केशव नगर, भगत वाटिका, जय अंबे नगर पटेल नगर गीजगढ़, विहार आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में 18 मार्च को शाम 5:30 से 6:15 बजे तक जल आपूर्ति की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 3 टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई है।
Last Updated : Mar 18, 2019, 12:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.