जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस वार्ड नंबर 26 में रेलवे क्रॉसिंग के पास जलदाय विभाग परिसर में 250 और 300 किलो लीटर क्षमता के दो जलाशय हैं. 300 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 1996 और 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय का निर्माण वर्ष 2005 में हुआ था. अधिक क्षमता वाले जलाशय से विभाग के जल भवन मुख्य अभियंता कार्यालय स्थित 1750 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भरकर सुबह साढ़े पांच से पौने सात बजे तक सिविल लाइंस, शिवाजी नगर, हरि मार्ग, सूरज नगर (पूर्व पश्चिम), गौरव नगर, केशव नगर, मदरामपुरा, जय अंबे कॉलोनी, 22 गोदाम कच्ची बस्ती आदि में जलापूर्ति की जाती है. इससे लगभग 14 हजार आबादी को नियमित रूप से रोज जलापूर्ति होती है.
वहीं 250 किलो लीटर क्षमता वाले जलाशय से पुलिस परिसर स्थित 450 किलो लीटर क्षमता की उच्च जलाशय को भर कर राज भवन रोड, मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास व मंत्रियों की आवासों में 24 घंटे निरंतर जल आपूर्ति की जाती है. इसके अतिरिक्त इस उच्च जलाशय से बरवाड़ा हाउस, अचरोल हाउस, मैसूर हाउस में पानी सप्लाई शाम पांच बजे से छह बजे तक की जाती है. विभाग के अनुसार सभी जलाशय की हर छह माह में सफाई की जाती है. 13 से 15 मार्च तक दोनों जलाशयों की मजदूरों और अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशंस के इस्तेमाल की तकनीक का उपयोग कर पूर्ण सफाई करवाई गई. पुराने जलाशय की अंदर की दीवारों से पानी के रिसाव को रोकने के लिए 16 व 17 मार्च को सीमेंट प्लास्टर व वाटर प्रूफिंग कोट का कार्य किया गया.इस कारण 16 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे से बीसलपुर पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद करवा दी गई.
वहीं17 मार्च को सभी कार्य शाम छह बजे पूर्ण कर लिए गए मगर वाटर प्रूफिंग को स्थाई रूप से सूखने के लिए बीसलपुर की आपूर्ति 18 मार्च को सुबह दस बजे तक बंद रखा जाना है. इस कारण18 मार्च को सुबह साढ़े पांच से नियत जलापूर्ति स्थगित रहेगी. इसके कारण सिविल लाइंस, हरी मार्ग, शिवाजी नगर, 22 गोदाम कच्ची बस्ती मदरामपुरा, केशव नगर, भगत वाटिका, जय अंबे नगर पटेल नगर गीजगढ़, विहार आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. इन क्षेत्रों में 18 मार्च को शाम साढ़े पांच से सवा छह बजे तक जल आपूर्ति की जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 3 टैंकरों से पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई है.