जयपुर. 6 जिलों की लाइफ लाइन कही जाने वाली बीसलपुर में मात्र 31 जुलाई तक का पानी मौजूद है. यदि मानसून की स्थिति ठीक नहीं रही तो जल संकट खड़ा हो सकता है. इस बात की जानकारी आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव प्रदीप सिन्हा को पेयजल सहित अन्य बिंदुओं को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी गई. दिल्ली से केंद्रीय कैबिनेट सचिव प्रदीप सिन्हा ने मंगलवार को राज्यों के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पेयजल, चारा डिपो शुरू करने, अन्य राहत इंतजाम और गर्मी के हालात, मानसून के बारे में जानकारी दी.
वीसी में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने माना कि जयपुर से कई राज्यों में जहां पर बीसलपुर से पानी की सप्लाई होती है. वहां पर 31 जुलाई के बाद दिक्कत आ सकती है. यदि मानसून की स्थिति ठीक नहीं रही तो वैकल्पिक इंतजाम करने पड़ेंगे. जिसके लिए कंटिजेन्सी प्लान बनाया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में नलकूप और टयूबवेल के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सामान्य मानसून का पूर्वानुमान है. इस समय सूखे जैसी प्रदेश में कोई स्थिति नहीं है. आमतौर पर इस समय जो तापमान होता वही तापमान है. हालांकि बीच-बीच में बारिश की वजह से विक्राल स्थिति नहीं है. पानी की उपलब्धता के बारे में यह बताया गया कि बीसलपुर में 31 जुलाई तक का ही पानी है. इसे जयपुर और अजमेर सहित छः जिलों में जल आपूर्ति की जाती है. अगर मानसून की बारिश में देरी होती है तो उसके लिए अलग से वैकल्पिक इंतजामों के लिए प्लान तैयार किए जाएगें. चारा डिपो शुरू कर दिया गया है मानसून के दौरान किसी भी तरह की होने वाली आपदा के लिए आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए.