जयपुर. मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण में राजस्थान से जाने वाले नेताओं में भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी कोर कमेटी के सदस्य,जिला अध्यक्ष,लोकसभा प्रभारी, लोक सभा विस्तारक, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री साहित्य राष्ट्रीय टीम में शामिल नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इन सभी नेताओं को गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण दिया गया है.इस समारोह में राजस्थान, राज्य सभा और लोकसभा के भाजपा सांसद शामिल होंगे.
जिन्हें नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा. इस पर फिलहाल संशय के बादल कायम है.केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश इकाई ने इन तमाम नेताओं को फोन के जरिए दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भिजवा दिया है.