जयपुर. जोधपुर में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए आरएएस अधिकारी विजय सिंह के जयपुर स्थित आवास पर जयपुर एसीबी ने दबिश दी. एसीबी टीम ने गुरुवार देर रात को विजय सिंह के जयपुर स्थित गोपालपुरा आवास पर कार्रवाई शुरू की.
कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने जयपुर स्थित आवास से नगदी, एफडी, जेवरात और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए हैं. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में जयपुर एसीबी की जांच अभी जारी है. वहीं एसीबी टीम ने आरएएस अधिकारी विजय सिंह के जयपुर के गोपालपुरा स्थित आवास से 1.25 लाख रुपए नगद, 5 लाख रुपए की एफडी, 5.25 लाख रुपए के जेवरात और आरएएस कॉलोनी में एक प्लॉट के दस्तावेज सहित प्रॉपर्टी के अनेक कागजात बरामद किए हैं. प्रॉपर्टी के जो कागजात जप्त किए गए हैं उनकी जांच कर प्रॉपर्टी के मूल्य का आकलन किया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण में एसीबी ने विजय सिंह के अनेक बैंक खाते भी सीज किए हैं. जिनके बारे में बैंक से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है.
आपको बता दें कि जोधपुर एडीएम सिटी (द्वितीय) विजयसिंह नाहटा को एसीबी की टीम ने गुरुवार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नाहटा के पास एडीएम सिटी (तृतीय) का अतिरिक्त प्रभार भी है. उसने यह रिश्वत एक किसान पप्पू दास वैष्णव से खेत की पत्थरगढ़ी के आदेश करने की एवज में ली थी. साथ ही जानकारी ये भी मिली है कि इससे एक घंटे पहले ही नाहटा ने एक अन्य व्यक्ति से 10,800 रुपए रिश्वत ली थी.इससे कुछ देर पहले भी दो लोगों से घूस ले चुका था. एसीबी की कार्रवाई के दौरान ही ये तीनों पीड़ित भी मौके पर पहुंचे और एसीबी से नाहटा द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की.