नई दिल्ली. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मंच पर रहे. 48 पेज के संकल्प पत्र में 75 वादों को पूरा करने का वादा किया गया है. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि 2014 में भाजपा ने मोदी को अपना प्रत्याशी बनाया था. उस समय हम देश आगे कैसा चलेगा उसका विजन लेकर आए थे. पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. पूर्ण बहुमत के बाद भी भाजपा ने एनडीए की सरकार बनाई.
साथ ही शाह ने कहा कि 2014 से 2019 की यात्रा में हुए भारत के विकास का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में बुनियादी जरुरतों को जमीनी स्तर पर सब लोगों तक पहुंचाने के लिए काम हुआ. साथ ही शाह ने मोदी कार्यकाल में हुए विकास कार्य को भी गिनाया. शाह ने बताया कि इस संकल्प पत्र को 6 करोड़ से ज्यादा भागीदारी के बाद ये संकल्प पत्र तैयार किया गया है.
संकल्प पत्र के मुख्य अंश
- राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता, है आतंकवाद के प्रति पूरी कार्रवाई होगी.
- भारत में अवैध घुसपैठ को हर हाल में रोकेंगे.
- सिटिजनसिप अमेंडमेंट बिल को पास कराकर लागू करेंगे.
- देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.
- राममंदिर को लेकर सभी संभावनाओं को तलाशते हुए इसका निर्माण कराएंगे.
- किसान क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख तक के लोन पर 5 साल के लिए ब्याज 0 फीसदी होगा.
- 25 लाख करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के विकास मे्ं पांच साल में खर्च करेंगे.
- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगे भी काम होगा, इसे 2022 तक पूरा करेंगे.
- सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.
- राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाएंगे, ये प्रभावी आयोग होगा.
- लघु और सिमांत किसानों को पेंशन दे रहे हैं तो छोटे दुकानदारों का भी पेंशन देंगे 60 वर्ष के बाद.
- समान नागरिक संहिता लागू होगा.
- आर्टिकल 370 हटाएंगे.
- देश में सारे चुनाव साथ कराने की दिशा में भी काम करेंगे.
- कश्मीरी पंडितों की वापसी सुनिश्चित करेंगे.
- उत्कृष्ट प्रबंधन संस्थाओं में सीटें बढ़ाई जाएगी.
- लॉ कॉलेजों में भी सीटों को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.
- नक्सलवाद को 5 साल में खत्म करेंगे.
- नेशनल हाइवे को दो गुना करेंगे.
- 2022 तक सभी रेल पटरियों को ब्रॉडगेज में परिवर्तन करेंगे.
- जनसंख्या और डॉक्टर का रेसो 1/1400 हो यह कोशिश होगी.
सौहार्दपूर्ण वातावरण में राम-मंदिर हम बनाएंगे
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में साफ कहा है कि वो राम मंदिर का निर्माण सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराएंगे. राममंदिर को लेकर सभी संभावनाओं को तलाशते हुए इसका निर्माण कराया जाएंगा.