जयपुर. राजस्थान शिक्षक संघ का बुधवार से दो दिवसीय आवासीय अभ्यास वर्ग शुरू हुआ. यह अभ्यास वर्ग लाल कोठी स्थित प्रांतीय कार्यालय में चल रहा है. इसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. यह कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा.
शिक्षक संघ के अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने बताया कि पदाधिकारियों को संगठन की विधान की जानकारी दी गई. शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में शिक्षकों को बताया गया है कि वह स्कूलों में ईमानदारी से काम कर करें. विद्यालय में लेट जाना और जल्दी आ जाना, इस परिपाटी को छोड़ें.
उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों का वातावरण सुधारने के लिए इस कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी. सरकार तो काम कर रही है. संगठनों को भी कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल के वातावरण में गुणात्मक सुधार होना बहुत जरूरी है. उसमें शिक्षक अपना योगदान दे सकता है. संगठन के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा की इसे सशक्त और मजबूत कैसे बनाया जाए.
शर्मा ने कहा कि सरकार से मांग की जाएगी कि शिक्षकों का ट्रांसफर एक पॉलिसी बनाकर किया जाए. ट्रांसफर करने में शिक्षा मंत्रियों पर चाहे वह किसी भी पार्टी का हो भ्रष्टाचार, जात पात, भाई भतीजावाद का आरोप लगता रहा है. ये आरोप उन्हीं की पार्टी के विधायक ही लगाते है. इसलिए ट्रांसफर के लिए एक पॉलिसी बनाई जाए.
शर्मा ने कहा कि सरकार बदलने के साथ ही पाठ्यक्रम में बदलाव दुर्भाग्यपूर्ण है. जब सरकार बदलती है तो वह अपनी सोच को बच्चों के दिमाग में भेजना चाहती है. इसलिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि ना तो बीजेपी के पाठ्यक्रम की जरूरत है. ना ही कांग्रेसी पाठ्यक्रम की. राजस्थान को राजस्थान के पाठ्यक्रम की आवश्यकता है. इस पर जरूर विचार होना चाहिए.
संगठन की प्रदेश प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने कहा की पहली बार किसी शिक्षक संघ के संगठन में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. इस अभ्यास वर्ग में पूरे राजस्थान से पदाधिकारी शामिल हुए है. उन्हें संगठन के विधान करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है.कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम शर्मा ने की इस दौरान संरक्षक सावित्री शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बजेंद्र शर्मा महामंत्री वीरेंद्र शर्मा सभा अध्यक्ष अशोक आदि मौजूद रहे. प्रभा शर्मा ने बताया संगठन के लिए ज्यादा से ज्यादा कोष जमा करना और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर भी इस अभ्यास वर्ग में चर्चा की जाएगी.