ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित..देखें सूची - पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. फुट ओवर ब्रिज के कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

रेल सेवाएं प्रभावित
author img

By

Published : May 12, 2019, 3:26 AM IST

जयपुर. पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के नौगछिया-कटिहार खंड पर फुट ओवरब्रिज कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. इस ब्लॉक से कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.

फुट ओवर ब्रिज के कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ब्रिज कार्य से कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि ब्रिज कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. साथ ही ट्रेनें परिवर्तित समय से संचालित होगी.

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित

इन ट्रेनों के हुए मार्ग परिवर्तित

  • 1. गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रेल सेवा 12 मई, 19 मई, 26 मई और 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को परिवर्तित मार्ग कटिहार- पूर्णिया -सहरसा- मानसी होकर संचालित होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को परिवर्तित मार्ग वाया मानसी-सहरसा- पूर्णिया-कटिहार होकर संचालित होगी.

प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित समय से संचालित रेल सेवाएं

  • 1. गाड़ी संख्या 15910 डिब्रूगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को डिब्रूगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई और 7 जून 14 जून 21 जून और 28 जून को लालगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.

जयपुर. पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के नौगछिया-कटिहार खंड पर फुट ओवरब्रिज कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. इस ब्लॉक से कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.

फुट ओवर ब्रिज के कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ब्रिज कार्य से कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि ब्रिज कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. साथ ही ट्रेनें परिवर्तित समय से संचालित होगी.

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित

इन ट्रेनों के हुए मार्ग परिवर्तित

  • 1. गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रेल सेवा 12 मई, 19 मई, 26 मई और 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को परिवर्तित मार्ग कटिहार- पूर्णिया -सहरसा- मानसी होकर संचालित होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को परिवर्तित मार्ग वाया मानसी-सहरसा- पूर्णिया-कटिहार होकर संचालित होगी.

प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित समय से संचालित रेल सेवाएं

  • 1. गाड़ी संख्या 15910 डिब्रूगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को डिब्रूगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 2. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई और 7 जून 14 जून 21 जून और 28 जून को लालगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
Intro:जयपुर
एंकर- पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के नौगछिया-कटिहार खंड पर फुट ओवरब्रिज कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है। इस ब्लॉक से कई रेल सेवाएं प्रभावित होंगी।


Body:फुट ओवर ब्रिज के कार्य के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ब्रिज कार्य से कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि ब्रिज कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं। साथ ही ट्रेनें परिवर्तित समय से संचालित होगी।
इन ट्रेनों के हुए मार्ग परिवर्तित-
1. गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रेल सेवा 12 मई, 19 मई, 26 मई और 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 जून और 30 जून को परिवर्तित मार्ग कटिहार- पूर्णिया -सहरसा- मानसी होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को परिवर्तित मार्ग वाया मानसी-सहरसा- पूर्णिया-कटिहार होकर संचालित होगी।

प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित समय से संचालित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 15910 डिब्रूगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून, 8 जून, 15 जून, 22 जून और 29 जून को डिब्रूगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई और 7 जून 14 जून 21 जून और 28 जून को लालगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.