जयपुर. राजधानी में शनिवार देर रात बजरी से भरे एक डंपर और उसके चालक को महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि डंपर को जप्त करने के लिए पुलिस टीम को आरोपी का कई किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा. जिसके बाद ही चालक को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि चालक डंपर को सड़क पर तेज गति और लापरवाही से चल रहा था और पुलिस को देख आरोपी चालक ने डंपर की स्पीड को और बढ़ा दिया था. डंपर चालक किसी हादसे को अंजाम देता उससे पहले ही पुलिस टीम ने उसे घेरकर काबू में किया और डंपर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टोंक से एक डंपर में बजरी भरकर राजधानी के बाहरी इलाकों में सप्लाई के लिए लाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया . वहीं अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
देखने की बात होगी कि पूछताछ के दौरान आरोपी चालक और क्या खुलासे करता है. साथ ही बजरी के अवैध खनन और परिवहन में जुड़े हुए और कितने लोगों के नाम सामने आते हैं.