ETV Bharat / state

चुनावी चटकारा पाली से : जनता की उम्मीदों पर जो उतरेगा खरा, वही खाएगा पाली का गुलाब हलवा - भाजपा

पाली में दो चीजें बेहद मशहुर हैं एक पाली का गुलाब हलवा और दूसरी पाली की पंचायती. पाली के प्रसिद्ध गुलाब हलवे के साथ चुनावी चटकारे में पाली से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए सुनते हैं लोगों की राय.

पाली से चुनावी चटकारा
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 1:05 PM IST

पाली. चुनावी चटकारा को लेकर ईटीवी भारत राजस्थान ने पाली के प्रसिद्ध गुलाब हलवा के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान जाना चाहा.लोकसभा चुनाव को लेकर पाली की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को सत्ता में लाना चाहती है, जो वास्तव में धरातल पर जनता की समस्याओं को हल करते हैं.

पाली की जनता का कहना है कि उन्होंने कई चुनाव देखे हैं. हर चुनाव में जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं को हल करने का दावा करते हैं. लेकिन, उसके बाद भी यह समस्या लगातार हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों का मुद्दा बनी रहती है. ऐसे में पाली की जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में ठान लिया है जो प्रतिनिधि जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता देगा, वही इस बार सांसद का सरताज पहनेगा.

पाली से चुनावी चटकारा

जनता का कहना है कि पाली में चेहरा कोई भी हो. लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. ऐसे ही चेहरे को इस बार जनता मतदान कर गुलाब हलवा खिलाने के मूड में है.

क्या है पाली में समस्या
पाली की जनता की सुने तो जनता पाली में लगातार परंपरागत रूप से चली आ रही सबसे बड़ी प्रदूषण व पेयजल संकट की समस्या से निजात पाना चाहती है. इस को लेकर हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. चुनाव के अंतिम क्षणों में इसको लेकर कवायद में भी तेजी होती है.लेकिन आज तक इस समस्या के हल की मेहनत पाली के धरातल पर नजर नहीं आई है. ऐसे में इन समस्याओं से पाली की जनता लगातार परेशान रही है.

पाली. चुनावी चटकारा को लेकर ईटीवी भारत राजस्थान ने पाली के प्रसिद्ध गुलाब हलवा के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान जाना चाहा.लोकसभा चुनाव को लेकर पाली की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को सत्ता में लाना चाहती है, जो वास्तव में धरातल पर जनता की समस्याओं को हल करते हैं.

पाली की जनता का कहना है कि उन्होंने कई चुनाव देखे हैं. हर चुनाव में जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं को हल करने का दावा करते हैं. लेकिन, उसके बाद भी यह समस्या लगातार हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों का मुद्दा बनी रहती है. ऐसे में पाली की जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में ठान लिया है जो प्रतिनिधि जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता देगा, वही इस बार सांसद का सरताज पहनेगा.

पाली से चुनावी चटकारा

जनता का कहना है कि पाली में चेहरा कोई भी हो. लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. ऐसे ही चेहरे को इस बार जनता मतदान कर गुलाब हलवा खिलाने के मूड में है.

क्या है पाली में समस्या
पाली की जनता की सुने तो जनता पाली में लगातार परंपरागत रूप से चली आ रही सबसे बड़ी प्रदूषण व पेयजल संकट की समस्या से निजात पाना चाहती है. इस को लेकर हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. चुनाव के अंतिम क्षणों में इसको लेकर कवायद में भी तेजी होती है.लेकिन आज तक इस समस्या के हल की मेहनत पाली के धरातल पर नजर नहीं आई है. ऐसे में इन समस्याओं से पाली की जनता लगातार परेशान रही है.

Intro:पाली. लोकसभा चुनाव को लेकर पाली की जनता ने अपना मानस बना लिया है। इस बार जनता ऐसे ही जनप्रतिनिधियों को सत्ता में लाना चाहती है, जो वास्तव में धरातल पर जनता की समस्याओं को हल करते हैं। पाली की जनता का कहना है लगातार उन्होंने कई चुनाव देखे हैं। हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां की समस्याओं को हल करने का दावा किया जाता है। लेकिन, उसके बाद भी यह समस्या लगातार हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों का मुद्दा बनी रहती है। ऐसे में पाली की जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में ठान लिया है जो प्रतिनिधि जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं को हल करने को प्राथमिकता देगा। वही इस बार सांसद का सरताज पहनेगा।


Body: चुनावी चटकारा को लेकर ईटीवी भारत राजस्थान ने पाली के प्रसिद्ध गुलाब हलवा के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान जाना। जनता ने अपने अपने मुद्दे और विचार दोनों ही ईटीवी भारत राजस्थान के सामने रखें। जनता का कहना है पाली में चेहरा कोई भी हो। लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। ऐसे ही चेहरे को इस बार जनता मतदान कर गुलाब हलवा खिलाने के मूड में है।


Conclusion: पाली की जनता की सुने तो जनता पाली में लगातार परंपरागत रूप से चली आ रही सबसे बड़ी प्रदूषण व पेयजल संकट की समस्या से निजात पाना चाहती है। इस को लेकर हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। चुनाव के अंतिम क्षणों में इसको लेकर कवायद में भी तेज होती है। लेकिन आज तक इस समस्या के हल की मेहनत पाली के धरातल पर नजर नहीं आई है। ऐसे में इन समस्याओं से पाली की जनता लगातार परेशान रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.