जयपुर. सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र के भानपुर कला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता शिविर समापन समारोह में शिरकत की. समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में शांति और अहिंसा को लेकर नया विभाग खोला जायेगा. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार शांति और अहिंसा के नाम से नया विभाग खोलेगी, जो देश में कहीं पर भी नहीं है. गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि शांति और अहिंसा के नाम से पहले प्रकोष्ट बनेगा. फिर उसे धीरे-धीरे विभाग में बदला जाएगा.
उन्होंने कहा कि सुब्बाराव के जन्मदिन पर सैद्धांतिक रूप से शांति और अहिंसा विभाग खोलने का प्रस्ताव रखा गया था. एसएन सुब्बाराव ने ही प्रस्ताव दिया था कि शांति और अहिंसा का अलग से विभाग बनना चाहिए. प्रदेश में सभी धर्म,जाति और वर्ग के लोग आपस में शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ रहे और हिंसा से दूर रहे, यह विभाग सुनिश्तित करेगा.
विधायक गोपाल मीणा पर ली चुटकी-
सीएम अशोक गहलोत ने विधायक गोपाल मीणा से चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार इनके साथ चोट हो गई थी और मिला हुआ टिकट भी कट गया था. इन्होंने समझा कि मैंने टिकट कटवाया है. लेकिन मैंने टिकट नहीं कटवाया था. टिकट कटवाने वाले तो अदृश्य हो गए और मेरा नाम आ गया.