ETV Bharat / state
राजस्थान : जयपुर पहुंचा मानसून, जमकर हुई बारिश - rain
राजस्थान में मानसून की दस्तक हो जाने के बाद से ही शनिवार को मानसून जयपुर में भी पहुंच गया. जिससे जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर भी जारी रहा. वहीं अजमेर और नागौर में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला.
![राजस्थान : जयपुर पहुंचा मानसून, जमकर हुई बारिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3769232-thumbnail-3x2-jkhukhjk.jpg?imwidth=3840)
राजधानी में पहुंचा मानसून, जमकर हुई बारिश
By
Published : Jul 7, 2019, 8:18 AM IST
| Updated : Jul 7, 2019, 9:41 AM IST
जयपुर. राजस्थान में मानसून शनिवार को जयपुर पहुंच गया. सुबह से ही आसमान में काली घटा छाई रही और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई. वीकेंड पर बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. इससे लोग घूमने के लिए निकल गए. लेकिन बारिश से सड़कों पर पानी भी भर गया.
राजधानी में पहुंचा मानसून, जमकर हुई बारिश बात करें उदयपुर की तो उदयपुर में भी शनिवार को जमकर बारिश हुई. जिससे वहां पर भी मौसम सुहावना हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
बता दें कि अजमेर में भी भारी बारिश देखने को मिली. जिससे अजमेर की रूपनगढ़ में 14 साल के इरफान की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई तो वहीं नागौर में भी बारिश तेज होने की वजह से भी एक मकान गिर गया. साथ ही बांसवाड़ा में भी रेल मार्ग पर पुलिया दशमी से वाहनों की आवाजाही रुक गई.
कहां कितनी बारिश (मि. मि.)
शहर बारिश (मि. मि.)
बयान 197
ब्यावर 125
पुष्कर 100
अजमेर 84.2
चित्तौड़गढ़ 72
बूंदी 36
जयपुर. राजस्थान में मानसून शनिवार को जयपुर पहुंच गया. सुबह से ही आसमान में काली घटा छाई रही और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई. वीकेंड पर बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. इससे लोग घूमने के लिए निकल गए. लेकिन बारिश से सड़कों पर पानी भी भर गया.
राजधानी में पहुंचा मानसून, जमकर हुई बारिश बात करें उदयपुर की तो उदयपुर में भी शनिवार को जमकर बारिश हुई. जिससे वहां पर भी मौसम सुहावना हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
बता दें कि अजमेर में भी भारी बारिश देखने को मिली. जिससे अजमेर की रूपनगढ़ में 14 साल के इरफान की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई तो वहीं नागौर में भी बारिश तेज होने की वजह से भी एक मकान गिर गया. साथ ही बांसवाड़ा में भी रेल मार्ग पर पुलिया दशमी से वाहनों की आवाजाही रुक गई.
कहां कितनी बारिश (मि. मि.)
शहर बारिश (मि. मि.)
बयान 197
ब्यावर 125
पुष्कर 100
अजमेर 84.2
चित्तौड़गढ़ 72
बूंदी 36
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में मानसून की दस्तक हो जाने के बाद से ही शनिवार को मानसून जयपुर में भी दस्तक हो गया,,,,, जिससे जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर भी जारी रहा ,,,,,,,वहीं अजमेर और नागौर में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला था,,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान में मानसून शनिवार को जयपुर तक पहुंच गया,,,,, सवेरे से आसमान में काली घटा छाई और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई,,,,,,,वीकेंड पर बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया,,,,,,इससे लोग घूमने के लिए निकल गए वहीं सड़कों पर भी पानी भर गया,,,,,, बात करें जीनगर उदयपुर की तो उदयपुर में भी शनिवार को जमकर बारिश हुई जिससे वहां पर भी मौसम सुहावना हो गया,,,,, हम बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग के अनुसार,,, अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है जिसके अंतर्गत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है,,,,,, अजमेर में भी बारी-बारी देखने को मिली जिससे ,,,,,,अजमेर की रूपनगढ़ में 14 साल के इरफान की नाडी में डूबने से मौत भी हो गई,,,,,,तो वही नागौर में भी बारिश तेज होने की वजह से एक मकान गिर गया ,,,,साथ ही बांसवाड़ा में भी रेल मार्ग पर पुलिया दशमी से वाहनों की आवाजाही रुक गई,,,,,
कहां कितनी बारिश (मि. मि.)
बयान 197
ब्यावर 125
पुष्कर 100
अजमेर 84.2
चित्तौड़गढ़ 72
बूंदी 36
Conclusion:
Last Updated : Jul 7, 2019, 9:41 AM IST