चूरू . जिले में पिछले 4 दिन का मौसम किसानों को दर्द देने वाला रहा है. पहले आंधी फिर बारिश और कई जगह ओलों की वजह से किसान के खेत में कटी और खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. बुधवार को भी सादुलपुर सहित कई जगह पर तेज बारिश हुई और ओले गिरे. जिले में सबसे ज्यादा नुकसान सादुलपुर तहसील में हुआ है.
बता दें कि बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश चूरू में हुई. यहां 9. 4 एमएम बारिश दर्ज की गई . रतन नगर ,सरदार शहर और तारानगर में भी कई गांवों में आधा घंटा तक जोरदार बारिश हुई. तारानगर में फसलों को हुए नुकसान को लेकर 22 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक भी की जाएगी.
गौरतलाब है कि बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दिन का तापमान 12 डिग्री और रात का तापमान 6 डिग्री से ज्यादा गिर गया है. 15 अप्रैल को जो तापमान 42 डिग्री था ,वह बुधवार को 30 डिग्री पर आ गया जबकि न्यूनतम तापमान है 25. 7 डिग्री था जो कि 19. 2 डिग्री हो गया है.