जयपुर. घर में साफ- सफाई का काम करने वाली एक महिला पर सोने का हार चोरी करने का आरोप लगाकर मकान मालिक व पुलिसकर्मियों ने थाने में बेरहमी से मारपीट की. इस संबंध में राजस्थान महिला कामगार यूनियन सहित अन्य जन संगठनों के साथ पत्रकार वार्ता में पीड़िता ने शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया.
पीड़िता अंजनी बर्मन ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह महारानी फार्म स्थित रघु विहार में एक घर में पिछले 2 साल से साफ सफाई का काम कर रही थी. पिछले 19 अप्रैल को मकान मालिक राम चौधरी और इंदु चौधरी ने उसे बुला कर घर में बंधक बना लिया. उस पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी.
इतना ही नहीं मकान मालिक ने शिप्रापथ थाने से तीन पुलिसकर्मियों को भी बुलाया. जिन्होंने घर पर ही उससे बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद पुलिस की गाड़ी में बैठा कर मारते हुए थाने ले गए. और वहां कुर्सी पर बांधकर पुलिसकर्मियों ने बेल्ट और डंडे से हार की चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट भी की.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 9:30 बजे पुलिसकर्मी महिला को थाने के पीछे ले गए. जहां पेड़ से बांधकर साड़ी उतार दी इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने थाने में पीड़िता के पति को भी बंद रखा था.
पीड़िता अंजनी बर्मन ने बताया कि अगली सुबह करीब 6:30 बजे मकान मालिक ने आकर थाने में बताया कि उसका हार घर में ही मिल गया है. इसके बाद मकान मालिक और पुलिसकर्मियों ने पीड़िता से खाली कागज पर हस्ताक्षर करा लिए.
इसके बाद मकान मालिक उसे कार में बैठाकर थाने से आगे ले जाकर 500 रुपए देकर मामला रफा दफा करने के लिए कहा. राजस्थान महिला कामगार यूनियन के सामने मामला आया तो जयपुर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. जहां महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले.