जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने के बाद ईवीएम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में रखी गई है. अब 23 मई को मतगणना होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. कॉमर्स कॉलेज में जयपुर शहर और राजस्थान कॉलेज में जयपुर ग्रामीण सीट की मतगणना होगी. दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में 8-8 विधानसभा क्षेत्र आती है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी और करीब दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. कुल 237 टेबलों पर 271 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी.
विधानसभा वार कक्ष और मतगणना के राउंड निर्धारित
जयपुर शहर में सबसे ज्यादा राउंड विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे. यहां 21 राउंड में मतगणना होगी. इसी तरह सांगानेर में 20 और सबसे कम किशनपोल और मालवीय नगर में 14-14 राउंड में मतगणना होगी. जयपुर शहर में 115 टेबल पर कुल 134 राउंड में मतगणना होगी. जयपुर ग्रामीण की बात की जाए तो सबसे ज्यादा राउंड आमेर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे. यहां करीब 20 -20 राउंड होंगे. सबसे कम राउंड शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में होंगे. यहां 14 राउंड में मतगणना की जाएगी.
पहले आएगा जयपुर ग्रामीण सीट का परिणाम
जयपुर ग्रामीण का नतीजा सबसे पहले आएगा. यहां 122 टेबलों पर 137 राउंड होंगे. जयपुर शहर में 24 प्रत्याशी थे. इसलिए यहां 2 बैलेट यूनिट लगाई गई थी. जबकि ग्रामीण में एक ही बैलेट यूनिट लगाई गई थी.
जयपुर शहर की विधानसभावार व्यवस्था
- 1. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र थे. जिन पर 1,39,249 वोट पड़े थे. यहां 13 टेबलों पर 14 राउंड में मतगणना होगी.
- 2. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 212 मतदान केंद्र थे. इन पर 1,62,967 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबल पर 16 राउंड में मतगणना पूरी होगी.
- 3. हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 213 मतदान केंद्र थे. यहां 1,70,778 वोट पड़े थे, यहां 14 टेबलों पर 16 राउंड में मतगणना होगी.
- 4. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 188 मतदान केंद्र थे. यहां 1,49,742 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबलों पर 14 राउंड में मतगणना होगी.
- 5. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 278 मतदान केंद्र थे. यहां 2,16,476 वोट डाले थे. यहां 14 टेबलों पर 20 राउंड में मतगणना होगी.
- 6. आदर्श नगर में 216 मतदान केंद्र थे. यहां 1,67,439 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबलों पर16 राउंड में मतगणना होगी.
- 7. विद्याधर नगर में 286 मतदान केंद्र थे. यहां 2,26,636 वोट पड़े है. यहां 14 टेबलों पर 21 राउंड में मतगणना होगी.
- 8. बगरू विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र थे. यहां 2,14,634 वोट पड़े थे. यहां 18 टेबल पर 17 राउंड में मतगणना होगी.
जयपुर ग्रामीण सीट पर विधानसभा वार व्यवस्था
- 1. फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र थे. यहां 164219 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबलों पर 19 राउंड में मतगणना होगी.
- 2. बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 212 मतदान केंद्र थे. यहां 1,28,554 वोट पड़े थे. यहां 17 टेबल पर 15 राउंड में मतगणना होगी.
- 3. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 213 मतदान केंद्र थे. यहां 2,62,248 वोट पड़े थे. यहां 17 टेबलों पर 20 राउंड में मतगणना होगी.
- 4. शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र थे. यहां 1,36,810 वोट पड़े थे. यहां 16 टेबलों पर 14 राउंड में मतगणना होगी.
- 5. जमवारामगढ़ में 278 मतदान केंद्र थे. यहां 1,36,087 वोट पड़े थे. यहां 16 टेबलों पर 15 राउंड में मतगणना होगी.
- 6. विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 216 मतदान केंद्र थे. यहां 1,29,989 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबल पर 17 राउंड में मतगणना होगी.
- 7. आमेर विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र थे. 1,76,016 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबलों पर 20 राउंड में मतगणना होगी.
- 8. कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र थे. यहां 1,29,362 वोट पड़े थे. यहां 14 टेबलों पर 17 राउंड में मतगणना होगी.
पहले डाक मतपत्रों की होगी गणना
मतगणना के दिन 23 मई को सबसे पहले डाक और सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है. बैलेट यूनिट में डाले गए वोट कंट्रोल यूनिट में दर्ज होते हैं. ऐसे में स्ट्रांग रूम से राउंड बार कंट्रोल यूनिट की मतगणना टेबल पर लाया जाएगा.
दोनों कॉलेजों में त्रिस्तरीय सुरक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है. विधानसभा वार स्ट्रांग रूम बनाए गए है और मतगणना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. राजस्थान पुलिस अलग-अलग पारियों में ईवीएम की सुरक्षा में लगी हुई है. इसके अलावा तहसीलदार स्तर का एक अधिकारी हर पारी में वहां पर तैनात रहता है. जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वो भी सुबह और शाम को वहां जाकर व्यवस्था को देखते है. 23 मई को मतगणना के दिन यहां करीब 1100 से ज्यादा प्रशासनिक कर्मचारी और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कॉलेज और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा में लगाये जाएंगे.