मीटिंग में दिव्या मदेरणा द्वारा किए गए महिला सरपंच के साथ बर्ताव को गलत मानते हुए विधायक दिव्या मदेरणा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही इस पूरे मामले में अब सरपंच चंदू देवी का बयान सामने आया है.
सरपंच चंदू देवी ने कहा कि वो एक ग्रामीण परिवेश की सरल महिला हैं. वो ज्यादा राजनीति नहीं जानती. ग्रामीण लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि आप सरपंच है इसलिए आप कुर्सी पर बैठे और तब वो कुर्सी पर बैठी. इस दौरान विधायक दिव्या जी ने उनसे इशारा करके नीचे बैठने के लिए कहा जिस पर उन्होंने उनकी बात मानते हुए भरी सभा मे नीचे जा कर बैठ गई. पूरी सभा के दौरान में नीचे ही बैठी रही.
सरपंच का कहना है कि वो सरपंच बनने से पहले बीजेपी से जुड़ी हुई है और उनके पति बीजेपी से जुड़े हुए हैं. शायद यही कारण रहा होगा कि उन्होंने मुझे नीचे बैठने के लिए कहा होगा. सरपंच चंदू देवी ने बताया कि विधायक एक महिला है और वो भी अपने क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधि हैं और मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिव्या जी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया लेकिन दिव्या जी के इस व्यवहार के कारण वो भारी तनाव में हैं.