भीलवाड़ा. जिले के उपनगर पुर में जिंदल लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग के कारण शनिवार सुबह एक मकान की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया. जिसके विरोध में पुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले परिजनों ने घर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. वहीं क्षेत्र वासियों ने ब्लास्टिंग नहीं रोकने पर भीलवाड़ा उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी है.
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि शनिवार सुबह जब रमजान की सहरी करने के बाद अचानक तेज धमाके की आवाज आई. जिससे हमारे घर के बरामदे की छत का प्लास्टर नीचे गिर गया. उसमें लगा पंखा भी टूट कर गिर गया. ब्लास्टिंग से आए दिन हमारे घरों में दरारें आ रही हैं और हमारे घर धराशाई होने की कगार पर है. यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.
लोगों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता तो वो पुर बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीलवाड़ा उदयपुर पर जाम लगाएंगे. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन इन खनन कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.
कस्बेवासी कई बार कर चुके हैं प्रदर्शन
उपनगर पुर कस्बे वासी भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर कई बार खनन कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इन खनन कंपनी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उपनगर पुर में कई जगह मकानों में दरारे आ चुकी हैं. वहीं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट भी गत दिनों पुर कस्बे में मकानों का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजी है.