जैसलमेर.पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले एक सप्ताह तक लगातार हुई तूफानी बारिश और ओलावृष्टि के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई स्थानों पर बारिश आफत बनकर बरसी है. जिसके चलते ग्रामीणों की निजी संपत्ति और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार जिले के फलसूंड क्षेत्र में कल सांय इंद्र देवता जमकर बरसे करीबन 1 घंटे तक क्षेत्र में तूफानी बारिश का दौर जारी रहा.वहीं बड़ी संख्या में टीन सीट भी उड़े गए. साथ ही क्षेत्र के जेतपुरा गांव में एक सार्वजनिक सभा भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
वहीं सभा भवन के नीचे दबने से 3 मवेशी की मौत हो गई. इस प्रकार तूफानी बारिश से पाराशर गांव में एक मकान ढह गया .हालांकि मकान ढहने से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है.