जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को सुबह से ही हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. जिसके बाद राजधानी जयपुर में भी बादल छाए रहे वहीं प्रदेश भर में हल्की बारिश का दौर भी जारी है. साथ ही जयपुर के पांच बत्ती पर भी बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अभी तक न्यूनतम पारा 14 डिग्री के आसपास हो गया है. बीती रात यह पारा 25 डिग्री के आसपास रहा था. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है जिससे मौसम में ठंड भी बढ़ गई है.
साथ ही मौसम विभाग के द्वारा अगले 2 से 4 दिन के अंदर बादलों की आवाजाही के बारे में भी बताया गया है जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. वहीं कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. ऐसे में बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों में काफी चिंता दिखाई दे रही है.