अलवर. जिले में कैंसर और हार्ट की बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है. इसके अलावा राजस्थान में एक्सीडेंट में हेड इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा मौत अलवर में होती हैं. डॉक्टर्स डे पर अलवर दौरे पर आए राजस्थान के प्रसिद्ध हार्ट, कैंसर और न्यूरो सर्जन ने मीडिया से बात करते हुए यह बाते कहीं. उन्होंने सोमवार को अलवर में आईएमए की ओर से डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर आयोजित किया था. जिसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया.
वरिष्ठ हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जंक फूड और रिफाइंड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं और घूमना फिरना और व्यायाम करना बंद कर दिया है. इसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है. इसलिए लोगों को रोजाना 10 हजार कदम पैदल जरूर चलना चाहिए. ताकि जीवन को सुरक्षित किया जा सके.
वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय यादव ने बताया कि धूम्रपान और गुटका और शराब जैसी उत्पादों के अधिक सेवन करने और बदलते खानपान और पर्यावरण प्रदूषण की वजह से विकासशील देशों में 2030 तक कैंसर के मरीज बढ़कर दुगने हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज चिन्हित हो रहे हैं. यह चिंता का विषय है.
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर बीएस शर्मा ने बताया कि न्यूरो से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट बांध ले .जिससे हादसे के समय न्यूरो की समस्या से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोमीटर पैदल चलना चाहिए. जिससे ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.