ETV Bharat / state

जयपुर के सिरसी गांव में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बाटें किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र

जयपुर. जिले के सिरसी गांव में किसान ऋण माफी शिविर में 11 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए हैं. ऋण माफी शिविर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया.

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 3:36 PM IST

देखें फोटो

सिरसी गांव में ऋण माफी शिविर में जिन 11 किसानों को प्रणाम प्रमाण पत्र दिए गए उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. शिविर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाथी देवी को ₹ 40343.80, प्रेम देवी को ₹19007, छोटू रेगर को ₹ 24189, लक्ष्मी नारायण यादव को ₹19066 80, छीतरमल जाट को ₹20121. 80, लल्लू राम मीणा को ₹48912, भेरू लाल गुर्जर को ₹32226. 80 भैरू राम यादव को ₹49227. 80, बाबूलाल जाट को ₹49226. 80 प्रभु लाल सैनी को ₹20189 और सोहन लाल यादव को ₹50188. 80 के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

देखें वीडियो
undefined

सीएम अशोक गहलोत सरकार ने 30 नवंबर 2018 तक 24 लाख किसानों का सरकारी बैंकों का ऋण माफ कर किया था. इस ऋण को माफ करने में करीब ₹10000 करोड रुपए खर्च होंगे. 24 लाख 44 हजार किसानों में 16 लाख किसान लघु और सीमांत किसान शामिल हैं जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर तक जमीन है वहीं 8.5 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है.

आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार से किसान ऋण माफी शिविर शुरू हो गए हैं सभी 33 जिलों में गुरुवार को ऋण माफी शिविर लगाया गए. जयपुर में इसकी शुरुआत सिरसी गांव से हुई जहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

सिरसी गांव में ऋण माफी शिविर में जिन 11 किसानों को प्रणाम प्रमाण पत्र दिए गए उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. शिविर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाथी देवी को ₹ 40343.80, प्रेम देवी को ₹19007, छोटू रेगर को ₹ 24189, लक्ष्मी नारायण यादव को ₹19066 80, छीतरमल जाट को ₹20121. 80, लल्लू राम मीणा को ₹48912, भेरू लाल गुर्जर को ₹32226. 80 भैरू राम यादव को ₹49227. 80, बाबूलाल जाट को ₹49226. 80 प्रभु लाल सैनी को ₹20189 और सोहन लाल यादव को ₹50188. 80 के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

देखें वीडियो
undefined

सीएम अशोक गहलोत सरकार ने 30 नवंबर 2018 तक 24 लाख किसानों का सरकारी बैंकों का ऋण माफ कर किया था. इस ऋण को माफ करने में करीब ₹10000 करोड रुपए खर्च होंगे. 24 लाख 44 हजार किसानों में 16 लाख किसान लघु और सीमांत किसान शामिल हैं जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर तक जमीन है वहीं 8.5 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है.

आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार से किसान ऋण माफी शिविर शुरू हो गए हैं सभी 33 जिलों में गुरुवार को ऋण माफी शिविर लगाया गए. जयपुर में इसकी शुरुआत सिरसी गांव से हुई जहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.

Intro:जयपुर जयपुर जिले के सिरसी गांव में किसान ऋण माफी शिविर में 11 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे गए। ऋण माफी शिविर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया। इस समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने मंच पर 11 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे।
सिरसी गांव में ऋण माफी शिविर में जिन 11 किसानों को प्रणाम प्रमाण पत्र दिए गए उसमें दो महिलाएं भी शामिल थी। शिविर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाथी देवी को 40343.80, प्रेम देवी को 19007 , छोटू रेगर को 24189, लक्ष्मी नारायण यादव को 19066 80, छीतरमल जाट को 20121. 80 लल्लू राम मीणा को 48912, भेरू लाल गुर्जर को 32226. 80 भैरू राम यादव को 49227. 80, बाबूलाल जाट को 49226. 80 प्रभु लाल सैनी को 20189 और सोहन लाल यादव को 50188. 80 के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे।


Body:आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार से किसान ऋण माफी शिविर शुरू हो गए हैं सभी 33 जिलों में गुरुवार को 11 ऋण माफी शिविर लगाया जाएगा जयपुर में इसकी शुरुआत सिरसी गांव से हुई यहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे


Conclusion:सीएम अशोक गहलोत सरकार ने 30 नवंबर 2018 तक 24 लाख किसानों का सरकारी बैंकों का ऋण माफ कर दिया। यह ऋण माफ करने में करीब 10000 करोड रुपए खर्च होंगे। 24 लाख 44 हजार किसानों में 16 लाख किसान लघु और सीमांत किसान शामिल है जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर तक जमीन है और 8.5 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.