सिरसी गांव में ऋण माफी शिविर में जिन 11 किसानों को प्रणाम प्रमाण पत्र दिए गए उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. शिविर में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाथी देवी को ₹ 40343.80, प्रेम देवी को ₹19007, छोटू रेगर को ₹ 24189, लक्ष्मी नारायण यादव को ₹19066 80, छीतरमल जाट को ₹20121. 80, लल्लू राम मीणा को ₹48912, भेरू लाल गुर्जर को ₹32226. 80 भैरू राम यादव को ₹49227. 80, बाबूलाल जाट को ₹49226. 80 प्रभु लाल सैनी को ₹20189 और सोहन लाल यादव को ₹50188. 80 के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.
सीएम अशोक गहलोत सरकार ने 30 नवंबर 2018 तक 24 लाख किसानों का सरकारी बैंकों का ऋण माफ कर किया था. इस ऋण को माफ करने में करीब ₹10000 करोड रुपए खर्च होंगे. 24 लाख 44 हजार किसानों में 16 लाख किसान लघु और सीमांत किसान शामिल हैं जिनके पास 0 से 2 हेक्टेयर तक जमीन है वहीं 8.5 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है.
आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार से किसान ऋण माफी शिविर शुरू हो गए हैं सभी 33 जिलों में गुरुवार को ऋण माफी शिविर लगाया गए. जयपुर में इसकी शुरुआत सिरसी गांव से हुई जहां उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे.