अजमेर. मसूदा के विजयनगर पुलिस ने अवैध बजरी पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रेलर जब्त किए हैं. एसएचओ विजयसिंह रावत ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे-79 अजमेर रोड पर स्थित बाफना तीर्थ के पास चार ट्रेलरों से लगभग 300 टन बजरी डिटेन की.
एसएचओ के अनुसार एसपी अजमेर के निर्दश पर अवैध बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर अवैध बजरी से भरे चारों ट्रेलर शाहपुरा(भीलवाड़ा) की तरफ बनास नदी से भर कर दूदू (जयपुर) की तरफ जा रहे थे. बजरी को छुपाने के लिए ट्रेलर को चारों तरफ से तिरपाल से कवर करा हुआ था. पुलिस ने तलाशी के दौरान तिरपाल को हटा कर चेक किया तो चारों ट्रेलर में बजरी निकली.
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रेलर को डिटेन कर थाने ले आई. साथ ही माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. अवैध बजरी की बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस की सूचना पर माइनिंग विभाग से आए फोरमेन उमेश सालवी ने बताया कि राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमालवी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही इसे मामले में रॉयल्टी से दस गुना पेलेंटी और एक लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है.