ETV Bharat / state

मसूदा में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई, चार ट्रेलर जब्त

अजमेर में मसूदा के विजयनगर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अवैध बजरी के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रेलर जब्त किए.

author img

By

Published : May 24, 2019, 1:22 PM IST

मसूदा में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई

अजमेर. मसूदा के विजयनगर पुलिस ने अवैध बजरी पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रेलर जब्त किए हैं. एसएचओ विजयसिंह रावत ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे-79 अजमेर रोड पर स्थित बाफना तीर्थ के पास चार ट्रेलरों से लगभग 300 टन बजरी डिटेन की.

एसएचओ के अनुसार एसपी अजमेर के निर्दश पर अवैध बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर अवैध बजरी से भरे चारों ट्रेलर शाहपुरा(भीलवाड़ा) की तरफ बनास नदी से भर कर दूदू (जयपुर) की तरफ जा रहे थे. बजरी को छुपाने के लिए ट्रेलर को चारों तरफ से तिरपाल से कवर करा हुआ था. पुलिस ने तलाशी के दौरान तिरपाल को हटा कर चेक किया तो चारों ट्रेलर में बजरी निकली.

मसूदा में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रेलर को डिटेन कर थाने ले आई. साथ ही माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. अवैध बजरी की बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस की सूचना पर माइनिंग विभाग से आए फोरमेन उमेश सालवी ने बताया कि राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमालवी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही इसे मामले में रॉयल्टी से दस गुना पेलेंटी और एक लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है.

अजमेर. मसूदा के विजयनगर पुलिस ने अवैध बजरी पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रेलर जब्त किए हैं. एसएचओ विजयसिंह रावत ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे-79 अजमेर रोड पर स्थित बाफना तीर्थ के पास चार ट्रेलरों से लगभग 300 टन बजरी डिटेन की.

एसएचओ के अनुसार एसपी अजमेर के निर्दश पर अवैध बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर अवैध बजरी से भरे चारों ट्रेलर शाहपुरा(भीलवाड़ा) की तरफ बनास नदी से भर कर दूदू (जयपुर) की तरफ जा रहे थे. बजरी को छुपाने के लिए ट्रेलर को चारों तरफ से तिरपाल से कवर करा हुआ था. पुलिस ने तलाशी के दौरान तिरपाल को हटा कर चेक किया तो चारों ट्रेलर में बजरी निकली.

मसूदा में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रेलर को डिटेन कर थाने ले आई. साथ ही माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. अवैध बजरी की बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस की सूचना पर माइनिंग विभाग से आए फोरमेन उमेश सालवी ने बताया कि राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमालवी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही इसे मामले में रॉयल्टी से दस गुना पेलेंटी और एक लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है.

Intro:मसूदा (बिजयनगर) (अजमेर)
बिजयनगर पुलिस ने अजमेर एसपी के निर्देश पर की बड़ी कार्यवाही अवैध बजरी से भरे
हुये चार ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आई थाने ,

SHO विजयसिंह रावत ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद मुखबीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 79 अजमेर रोड़ बाफना तीर्थ के पास चार ट्रेलरों से लगभग 300 टन बंजरी की डिटेन ,

Body:SHO के अनुसार एसपी अजमेर के निर्दश पर अवैध बंजरी माफिया के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही , नेशनल हाईवे पर अवैध बंजरी से भरे चारो ट्रेलर शाहपुरा भीलवाड़ा की तरफ बनास नदी से भर कर दूदू जयपुर की तरफ जा रहे थे , बंजरी को छुपाने के लिए ट्रेलर को चारो तरफ से तीरपाल से कंवर करा हुआ था , पुलिस ने तलाशी के दोरान तरपाल को हटा कर चेक किया तो चारों ट्रेलर में बजरी निकली। जिस पर
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारो ट्रेलर को डिटेन कर थाने ले आई ,
साथ ही माईनिंग विभाग को सूचना दी गई , अवैध बजरी की बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है ,
वही पुलिस की सूचना पर माईनिंग विभाग से आये फोरमेन उमेश सालवी ने बताया कि राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमालवी के तहत
मामला दर्ज किया जायेगा ,

Conclusion:साथ ही इसे मामले में रॉयली से दस गुना पेलेंटी व एक लाख जुर्माना का लगाने का प्रावधान भी है ,
वही SHO ने बताया की अवैध बंजरी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जायेगी

बाईट विजयसिंह रावत एसएचओ बिजयनगर

नोट खबर के विजूयल व बाइट इसी के साथ
सेन्ट किए है
अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर) 9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.