चूरू. पुलिस दिवस पर 27 मई को चूरू पुलिस लाइन में बीकानेर रेंज स्तरीय पुलिस दिवस समारोह आयोजित होगा. इस रेंज स्तरीय पुलिस समारोह में बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ के पुलिस के अधिकारियों और जवानों का सम्मान होगा. इस मौके पर जिला स्तरीय पुलिस दिवस समारोह भी आयोजित होगा. जिसमें चूरू जिले के 18 पुलिस के जवानों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.
इसी तरह रेंज स्तरीय पुलिस दिवस सम्मान समारोह में 305 पुलिस के जवानों का सम्मान होगा. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सम्मान समारोह आयोजित होगा. वहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
रेंज स्तरीय पुलिस दिवस सम्मान समारोह
रेंज स्तरीय पुलिस दिवस सम्मान समारोह में बीकानेर के 16 जवानों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह और 51 जवानों को अतिउत्तम सेवा चिन्ह मिलेगा. श्रीगंगानगर के 60 जवानों को सर्वोत्तम सेवा चयन और 39 जवानों को अति उत्तम सेवा चिन्ह मिलेगा. इसी तरह चूरू के 13 जवानों को सेवा चिन्ह और 49 जवानों को अति उत्तम सेवा चिन्ह मिलेगा. हनुमानगढ़ जिले के 19 जवानों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह और 56 पुलिस के जवानों को अति उत्तम सेवा चिन्ह मिलेगा.
108 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह और 195 अतिउत्तम सेवा चिन्ह
सर्वोत्तम सेवा चिन्ह तीन सब इंस्पेक्टर, 18 एएसआई , 71 हेड कांस्टेबल और 16 कॉन्स्टेबल को मिलेगा. अति उत्तम सेवा चिन्ह एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई, 61 हेड कांस्टेबल और 131 कांस्टेबल को मिलेगा.
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार का कहना है कि संभाग स्तरीय पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें 108 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह और 195 अति उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये जायेंगे.