अलवर. जिले के तिजारा कस्बे के निकटवर्ती हसनपुर गांव में बुधवार रात को अज्ञात बदमाश एक बोलेरो गाड़ी को चोरी कर भाग रहे थे. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर अज्ञात चोरों का पीछा किया. पुलिस को देखकर अज्ञात चोर दोनों गाड़िया छोड़ पहाड़ों में जाकर छिपे गए.
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. हसनपुर के निवासी इलियास पुत्र दिनू का जाति निवासी हसनपुर ने तिजारा थाने को रात को बोलेरो गाड़ी चोरी की सूचना दी.उसने बताया कि चोर उसकी गाड़ी को चोरी कर निमली बागोर की तरफ होते हुए झिरका फिरोजपुर मार्ग की तरफ गए हैं.
जिसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर एसआई हकमुदीन पुलिस कर्मी दयाराम बलवान सहित बदमाशों का पीछा किया. कड़ी नाकाबंदी के बाद बदमाश गाड़ी को दुसरी तरफ चले गए.
पुलिस से घिरे देखकर अज्ञात बदमाश अपनी बोलेरो गाड़ी और चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को छोड़कर पहाड़ों में जाकर छुप गए. लेकिन पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया है और चोरों की तलाश सरगर्मी से तेज कर दी है. बहरहाल पुलिस क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब पूरे एक्शन में है.