दौसा. अलवर के थानागाजी मामले में मंगलवार को जन आंदोलन किया गया, जिसने दौसा रेलवे स्टेशन पर जाकर उग्र रूप ले लिया. इस दौरान जमकर लाठीचार्ज और पथराव हुआ. इसी मामले में जीआरपी थाना बांदीकुई ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना सहित 72 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
इसके अलावा जीआरपी थाना बांदीकुई ने 600 से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आपको बता दें कि इन लोगों के खिलाफ राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचने और भीड़ को उकसाने जैसे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद मंगलवार को अलवर में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दौसा में जन आंदोलन कर रहे थे. जहां अचानक भीड़ और पुलिस के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें दर्जनों पुलिस और आंदोलनकारी जख्मी हो गए थे.