ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में बड़े स्तर पर तबादले - gahlot

लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. रविवार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आरएस अफसरों के तबादले सूची जारी की है. इन तबादलों में मंत्रीयों और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है. इस तबादला सूची में करीब 24 ऐसे आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं जिनको एक सप्ताह पहले ही बदला गया था.

प्रशासनिक सेवा
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 8:23 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. रविवार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आरएस अफसरों के तबादले सूची जारी की है. इन तबादलों में मंत्रीयों और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है. इस तबादला सूची में करीब 24 ऐसे आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं जिनको एक सप्ताह पहले ही बदला गया था.

प्रशासनिक सेवा

आईएएस तबादला सूची
आर्तिका शुक्ला-एसडीओ अजमेर
जसमीत सिंह संधू-एसडीओ ब्यावर
सौरभ स्वामी-सीईओ जिला परिषद श्री गंगानगर
विनीत बोहरा -प्रबंध निदेशक राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ उदयपुर
डॉ कुंज बिहारी पांड्या-प्रबंधक निदेशक राजस्थान पर्यटन निगम राजस्थान जयपुर
वंदना सिंघवी-अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा जोधपुर
एच गुईटे-सचिव राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण
खुशाल यादव-मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एनएचआरएम राजस्थान जयपुर लगाया है.

इसी तरह देर रात 218 आरएएस अफसरों के तबादले किे गए थे, इन तबादलों में खास बात ये रही कि जिन दो दर्जन आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनके तबादले एक सप्ताह पहले हो चुके हैं लेकिन यह अधिकारी अपने ट्रांसफर निरस्त कराने में कामयाब रहे हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. रविवार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आरएस अफसरों के तबादले सूची जारी की है. इन तबादलों में मंत्रीयों और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है. इस तबादला सूची में करीब 24 ऐसे आरएएस अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं जिनको एक सप्ताह पहले ही बदला गया था.

प्रशासनिक सेवा

आईएएस तबादला सूची
आर्तिका शुक्ला-एसडीओ अजमेर
जसमीत सिंह संधू-एसडीओ ब्यावर
सौरभ स्वामी-सीईओ जिला परिषद श्री गंगानगर
विनीत बोहरा -प्रबंध निदेशक राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ उदयपुर
डॉ कुंज बिहारी पांड्या-प्रबंधक निदेशक राजस्थान पर्यटन निगम राजस्थान जयपुर
वंदना सिंघवी-अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा जोधपुर
एच गुईटे-सचिव राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण
खुशाल यादव-मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एनएचआरएम राजस्थान जयपुर लगाया है.

इसी तरह देर रात 218 आरएएस अफसरों के तबादले किे गए थे, इन तबादलों में खास बात ये रही कि जिन दो दर्जन आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनके तबादले एक सप्ताह पहले हो चुके हैं लेकिन यह अधिकारी अपने ट्रांसफर निरस्त कराने में कामयाब रहे हैं.

Intro:लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सेवा में बड़ा फ़ेरबदल ,
देर रात 10 आईएएस ओर 218 आरएएस के तबादले , आज 6 बजे तक देनी है जवाईनिग रिपोर्ट
एंकर:- जैसा की उम्मीद की जा रही थी , ठीक वैसा ही हुआ
लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पूर्व प्रदेश की गहलोत सरकार राज्य में प्रशासनिक सेवा में एक बार फिर बड़ा फेरबदल कर सकती है कि विषय वार देर रात 1बज कर 50 मिनिट पर कार्मिक विभाग ने 10 आईएएस और 218 आर एस अफसरों के तबादले सूची जारी कर दी साथियों सभी अधिकारियों को आज शाम 6:00 बजे तक नवीन पदभार ग्रहण करने के साथ ही रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए , दरअसल गहलोत सरकार ने 1 सप्ताह पहले ही 380 आरएएस अफसरों के तबादले किए थे , लेकिन यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व गहलोत सरकार अंतिम बड़ा फेरबदल कर सकती है , तबादलों में मंत्री और विधायकों की सबसे ज्यादा चली है , तबादला सूची में मंत्री विधायकों की डिजाइन को खास ध्यान रखा गया है , यह वजह है की तबादला सूची में करीब 24 आरएएस अफसरों के तबादले नियुक्त किए गए हैं , इन अफसरों को 1 सप्ताह पहले ही तबादला किया गया था , लेकिन चुनाव के मद्देनजर सरकार ने चुनाव की फीडिंग आईएएस , आईपीएस के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के 600 आरएएस अधिकारियोब के तबादले कर दी है , मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा पत्र को जमीनी धरातल पर उतारना चाहते हैं और इसके लिए जानते हैं कि उन्हें प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जरूरत होगी
आइए आपको बताते हैं कि किस अफसर को कहां पोस्टिंग मिली है
आई ए एस तबादला सूची
आर्तिका शुक्ला एसडीओ अजमेर
जसमीत सिंह संधू एसडीओ ब्यावर
सौरभ स्वामी सीईओ जिला परिषद श्री गंगानगर
विनीत बोहरा को प्रबंध निदेशक राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ उदयपुर
डॉक्टर कुंज बिहारी पांड्या को प्रबंधक निदेशक राजस्थान पर्यटन निगम राजस्थान जयपुर
वंदना सिंघवी को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा जोधपुर
एच गुईटे को सचिव राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण
खुशाल यादव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एनएचआरएम राजस्थान जयपुर लगाया है , इसी तरहं देर रात 218 आरएएस के तबादले किये गए , खास बात ये रही इनमे दो दर्जन वो आरएएस अधिकारी भी हर जिनका एक सप्ताह पहले तबादला हुआ , इन्होंने अपने ट्रांसफर निरस्त कराने में कामयाब रहे ,





Body:VO-


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.