जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अटल साहित्य केंद्र खोला गया. इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से खोले गए इस साहित्य केंद्र में अटल जी से जुड़े साहित्य तो कम ही नजर आया लेकिन भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री की भरमार जरूर यहां देखने को मिली. साथ ही इस केंद्र में राजपूत, मीणा, भील आदिवासी गुर्जर समाज के इतिहास से जुड़ी पुस्तकें भी विक्रय के लिए रखी गई हैं.
भाजपा के रंग में रंगा हेलमेट, हवा करने के लिए भगवा रंग में रंगी भाजपा की पंखी के साथ ही गाड़ी में लगाने के स्टीकर और कपड़े पर लगाने के बीच से लेकर कई प्रचार सामग्री यहां विक्रय के लिए रखी गई है. इन सामग्रियों को भाजपा के ही प्रतिनिधि आम कार्यकर्ताओं को बेचेंगे क्योंकि हर सामग्री की कीमत पहले से तय है हालांकि जिस तरह का नाम इस साहित्य केंद्र का रखा गया उसमें यदि अटल जी के जीवन से जुड़ी यादों को संजोया जाता तो शायद ज्यादा बेहतर होता. लेकिन चुनावी रंग में रंगी भाजपा इस केंद्र के नाम के अनुरूप काम नहीं कर पाई है.