टोंक. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद नमोनारायण मीणा सवाई माधोपुर के लिए निकल गए. टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने टोंक में आयोजित प्रेस वार्ता में रेल के मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए और कहा कि रेल को लेकर उनका सपना है कि टोंक में रेल आये. उन्होंने कहा कि उन्होंने रेल की मंजूरी करवाई थी लेकिन वह इस सवाल पर अपना आपा खोते नजर आए की 2013 में तो राजस्थान और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी फिर क्यों राजस्थान सरकार ने आधी राशि देने का पत्र नहीं लिखा.
आजादी के बाद से लेकर आज तक टोंक की जनता का रेल का सपना अधूरा है और अब जबकि चुनावी बिसात बिछ चुकी है तो एक बार फिर से मुद्दे वही पुराने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने टोंक पंहुचते ही रेल का राग तो अलापा लेकिन अपनी सरकार के समय राज्य सरकार ने राशि क्यों मंजूर नहीं की इसका जवाब शायद उनके पास नहीं था.