ETV Bharat / state

टिकट फाइनल होने के बाद टोंक पहुंचे नमोनारायण मीणा...रेल लाने के सवाल को लेकर हुए गुस्सा - सवाई माधोपुर

टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी नमोनारायण मीणा टोंक पंहुचे. टोंक पहुंचने पर जिला कोंग्रेस कमेटी में मीणा का स्वागत किया गया. इस मौके पर मीणा ने कहा कि टोंक को लेकर रेल उनका सपना है और वह रेल लेकर रहेंगे.

नमोनारायण मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 8:03 PM IST

टोंक. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद नमोनारायण मीणा सवाई माधोपुर के लिए निकल गए. टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने टोंक में आयोजित प्रेस वार्ता में रेल के मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए और कहा कि रेल को लेकर उनका सपना है कि टोंक में रेल आये. उन्होंने कहा कि उन्होंने रेल की मंजूरी करवाई थी लेकिन वह इस सवाल पर अपना आपा खोते नजर आए की 2013 में तो राजस्थान और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी फिर क्यों राजस्थान सरकार ने आधी राशि देने का पत्र नहीं लिखा.

टिकट फाइनल होने के बाद टोंक पहुंचे नमोनारायण मीणा


आजादी के बाद से लेकर आज तक टोंक की जनता का रेल का सपना अधूरा है और अब जबकि चुनावी बिसात बिछ चुकी है तो एक बार फिर से मुद्दे वही पुराने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने टोंक पंहुचते ही रेल का राग तो अलापा लेकिन अपनी सरकार के समय राज्य सरकार ने राशि क्यों मंजूर नहीं की इसका जवाब शायद उनके पास नहीं था.

टोंक. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद नमोनारायण मीणा सवाई माधोपुर के लिए निकल गए. टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने टोंक में आयोजित प्रेस वार्ता में रेल के मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए और कहा कि रेल को लेकर उनका सपना है कि टोंक में रेल आये. उन्होंने कहा कि उन्होंने रेल की मंजूरी करवाई थी लेकिन वह इस सवाल पर अपना आपा खोते नजर आए की 2013 में तो राजस्थान और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी फिर क्यों राजस्थान सरकार ने आधी राशि देने का पत्र नहीं लिखा.

टिकट फाइनल होने के बाद टोंक पहुंचे नमोनारायण मीणा


आजादी के बाद से लेकर आज तक टोंक की जनता का रेल का सपना अधूरा है और अब जबकि चुनावी बिसात बिछ चुकी है तो एक बार फिर से मुद्दे वही पुराने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने टोंक पंहुचते ही रेल का राग तो अलापा लेकिन अपनी सरकार के समय राज्य सरकार ने राशि क्यों मंजूर नहीं की इसका जवाब शायद उनके पास नहीं था.

Intro:नमोनारायण मीणा इन टोंक।

एंकर :- टोंक सवाई माधोपुर से कोंग्रेस के प्रत्याक्षी नमोनारायण मीणा टोंक पंहुचे ओर टोंक पहुचने पर जिला कोंग्रेस कमेटी में मीणा का स्वागत किया गया ,कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए नमोनारायण मीणा ने कहा कि टोंक को लेकर रेल उनका सपना है और वह रेल लेकर रहेंगे,जिला कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद नमोनारायण मीणा सवाई माधोपुर के लिए निकल गए।


Body:वीओ 01 क्या टोंक में रेल एक बार बनेगा चुनावी मुद्दा ओर फिर बनाया जाएगा टोंक की जनता इस मुद्दे पर बेवकूफ ,टोंक सवाई माधोपुर से कोंग्रेस प्रत्याक्षी नमोनारायण मीणा ने टोंक में आयोजित प्रेस वार्ता में रेल के मुद्दे को उठाकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए और कहा कि रेल को लेकर उनका सपना है कि टोंक में रेल आये,उन्होंने कहा कि उन्होंने रेल की मंजूरी करवाई थी,लेकिन वह इस सवाल पर अपना आपा खोते नजर आए की 2013 में तो राजस्थान और केंद्र में कोंग्रेस की सरकार थी फिर क्यों राजस्थान सरकार ने आधी राशि देने का पत्र नही लिखा ।

बाइट :- नमोनारायण मीणा, कोंग्रेस प्रत्याक्षी,टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र।


Conclusion:वीओ 02 आजादी के बाद से लेकर आज तक टोंक की जनता का रेल का सपना अधूरा है और अब जबकि चुनावी बिसात बिछ चुकी है तो एक बार फिर से मुद्दे वही पुराने है,कोंग्रेस प्रत्याक्षी ने टोंक पंहुचते ही रेल का राग तो अलापा लेकिन अपनी सरकार के समय राज्य सरकार ने राशि क्यो मंजूर नही की इसका जवाब शायद उनके पास नही था।
रिपोर्ट।
रविश टेलर,टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.