हिंडोली (बूंदी). जिले के नैनवां क्षेत्र मे कुंए में डूबने से 22 साल के युवक की मौत हो गई. युवक के कुंए में डूबने की सुचना पर देई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकला. पुलिस ने शव को देई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच की शुरू कर दी है.
पढ़ेंः वाह! भीलवाड़ाः देश का सबसे गंभीर आइसोलेशन वार्ड रह चुका, अब सिर्फ 2 CORONA मरीज भर्ती
जानकारी के अनुसार देई थाना क्षेत्र के तुम्बीपुरा गांव में कुंए में डूबने से सुरेश बैरवा की मौत हो गई. युवक तड़के पांच बजे के करीब घर से शौच के लिए निकला था. एक घंटे का समय गुजर गया लेकिन सुरेश नहीं लौटै, तो परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी की. तलाश के दोरान गांव के नजदीक एक खेत स्थित कुंए के बाहर उसके कपड़े चप्पल मिले. इस पर परिजनों ने गांव में लोगों और पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: जोधपुर: कर्फ्यू इलाके की हो रही ड्रोन से निगरानी, 50 से अधिक FIR दर्ज
पुलिस के आने पर युवक की ग्रामीणों ने कुंए में सोहरे की मदद से तलाश शुरू कर दी. करीब एक घंटे बाद युवक का शव नजर आया. जिस पर ग्रामीणों ने शव को कुंए से बाहर निकाला. युवक के शव को देई अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.